मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में कमरा मोहल्ला के शिया जामा मसजिद के इमाम सैयद मो काजिम शबीब को फेसबुक पर फेक आइडी बना कर गाली दिये जाने के मामले को लेकर रविवार को दिन भर कमरा मुहल्ला में बवाल होता रहा. इस मुद्दे पर पहले से बरकरार तनाव उस समय बढ़ गया जब सुबह नौ बजे किसी ने इमाम पर पत्थर फेंके. उस वक्त इमाम अपने घर से अपने दोस्त मिर्जा इकबाल के घर जा रहे थे. इमाम समर्थकों को जैसे ही ये बातें पता चली, वे कमरा मुहल्ला इमामबाड़ा के मैदान में एकजुट होने लगे. उनलोगों ने कर्नल हुसैन के घर के बाहर मुर्दाबाद के नारे लगाये. लाेग उनके घर पर धावा बोलना चाहते थे.
हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना व ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि सैकड़ों लाेग इमामबाड़ा के मैदान में खड़े होकर कर्नल हुसैन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उनलोगों का कहना था कि फेक आइडी की साजिश कर्नल की है.
मौलाना सैयद काजिम शबीब का कहना था कि पुलिस आइपी एड्रेस के जरिये फेक आइडी बनाने वालों की पहचान कर उसे गिरफ्तार करे. पांच दिनों में ऐसा नहीं होता है तो छह जनवरी को जुमे की नमाज के बाद कर्नल हुसैन के वक्फ की जमीन पर बने घर की दीवार गिरा देंगे. इस दौरान पुलिस को मौलाना समर्थकों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोग वहां से हटना नहीं चाहते थे. इसके बाद इमाम ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे लोग कर्नल के घर की दीवार को गिरायेंगे. इमाम की घोषणा के बाद भी समर्थक मैदान में डटे रहे. पुलिस बनारस बैंक चौक से लेकर इमामबाड़़ा तक कैंप करती रही.
एफआइआर के लिए दिया आवेदन
कमरा मुहल्ला के जॉन रिजवी ने सिकंदरपुर ओपी पुलिस को इस मामले में लिखित आवेदन दिया है. उसने नदीम इमाम, फिरोज अली, गुलामो अली और हक बोल नाम से फेक आइडी बना कर कमरा मुहल्ला मसजिद के इमाम सैयद मो काजिम शबीब सहित आम अवाम के विरुद्ध अश्लील गाली और आपत्तिजनक बातें लिख कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की बात कही है. आवेदन में कहा गया है कि यह धार्मिक भावना से खिलवाड़ है. पहली जनवरी को इस मुद्दे पर आपस में चर्चा करते हुए मौलाना अपने दोस्त मिर्जा इकबाल के घर जा रहे थे. तभी उनके घर के सामने मुजफ्फर हुसैन मुजफ्फर ने उन पर ताना कसते हुए कहा, मनहूस के चेहरे पर नजर पड़ गयी, पूरा साल खराब रहेगा.
इस पर मेहंदी हुसैन ने ऐसी बात बोलने से मना किया तो कर्नल हुसैन ने मारो-मारो कहते हुए ईंट से हमला कर दिया. उसके साथ हैदर अली, मुजफ्फर हुसैन, गुल्लू सहित अन्य कई लोगों ने पत्थर बाजी करने लगे. इसके बाद कर्नल ने रिवाल्वर निकाल कर लोगों को धमकाया. उन्होंने कहा है कि फेक आइडी बना कर धर्म गुरु व पेश इमाम को गंदी गालियां दी गयी है. इसमें कर्नल हुसैन की साजिश बताया है. पुलिस इसकी शिकायत पर आगे की कार्रवाई की कवायद कर रही है. मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. फेक आइडी की पहचान किये बिना मुझे दोषी ठहराना साजिश है. सोची-समझी साजिश के तहत मेरे घर पर हमला किया गया है.