profilePicture

साल के पहले दिन कई इलाकों में बिजली गुल

मुजफ्फरपुर : साल के पहले दिन शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की किल्लत रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भीखनपुर ग्रिड से जुड़े माड़ीपुर व नया टोला में सुबह व दोपहर तक बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार ग्रिड से 33 केवीए लाइन बंद रहने के कारण दोनों फीडर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 5:30 AM

मुजफ्फरपुर : साल के पहले दिन शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की किल्लत रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भीखनपुर ग्रिड से जुड़े माड़ीपुर व नया टोला में सुबह व दोपहर तक बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार ग्रिड से 33 केवीए लाइन बंद रहने के कारण दोनों फीडर को शट डाउन में रखा गया था. हालांकि, एस्सेल के पदाधिकारियों के अनुसार माड़ीपुर व नया टोला इलाके में सिर्फ दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. पावर मिलते ही आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया.

इधर एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े इलाकों में दिन में बिजली का आना-जाना लगा हुआ था. सिकंदरपुर पावर स्टेशन क्षेत्र में आनेवाले बालू घाट में शाम में ट्रीपिंग से लोग परेशान हुए. काफी देर तक बिजली की आवाजाही लगी हुई थी़ चंदवारा व एमआइटी फीडर से जुड़े इलाके को नये साल में ठीक-ठाक बिजली मिली.

दरअसल, बीते तीन चार दिन से एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े जीरोमाइल, चंदवारा व एमआइटी इलाके में बिजली की किल्लत थी.
शेखपुर में गिरा एलटी तार : जीरोमाइल फीडर से जुड़े शेखपुर मुहल्ला में शनिवार की रात उस समय अफरा-तफरी की स्थिति हाे गयी, जब एलटी तार बीच से टूट कर सड़क पर झूलने लगा. मॉनास्टिक स्कूल के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से निकले एलटी लाइन पर एक पेड़ के डाल गिरने से यह स्थिति हुई. हालांकि, स्थानीय लोगों के सूचना पर तुरंत लाइन बंद कर दी गयी. एस्सेल की टीम ने मौके पर पहुंच कर कुछ ही देर में तार का मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दिया.

Next Article

Exit mobile version