साल के पहले दिन कई इलाकों में बिजली गुल
मुजफ्फरपुर : साल के पहले दिन शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की किल्लत रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भीखनपुर ग्रिड से जुड़े माड़ीपुर व नया टोला में सुबह व दोपहर तक बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार ग्रिड से 33 केवीए लाइन बंद रहने के कारण दोनों फीडर को […]
मुजफ्फरपुर : साल के पहले दिन शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली की किल्लत रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भीखनपुर ग्रिड से जुड़े माड़ीपुर व नया टोला में सुबह व दोपहर तक बत्ती गुल रही. जानकारी के अनुसार ग्रिड से 33 केवीए लाइन बंद रहने के कारण दोनों फीडर को शट डाउन में रखा गया था. हालांकि, एस्सेल के पदाधिकारियों के अनुसार माड़ीपुर व नया टोला इलाके में सिर्फ दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. पावर मिलते ही आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया.
इधर एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े इलाकों में दिन में बिजली का आना-जाना लगा हुआ था. सिकंदरपुर पावर स्टेशन क्षेत्र में आनेवाले बालू घाट में शाम में ट्रीपिंग से लोग परेशान हुए. काफी देर तक बिजली की आवाजाही लगी हुई थी़ चंदवारा व एमआइटी फीडर से जुड़े इलाके को नये साल में ठीक-ठाक बिजली मिली.