उर्स के पहले दिन अकीदतमंदों का तांता
मुजफ्फरपुर : दाता मुजफ्फरशाह का तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन कुरानखानी से उर्स की शुरुआत हुई. उसके बाद दाता के मजार पर फातेहाखानी हुई. उर्स के मौके पर यहां दिन भर लोगों का तांता लगा रहा. शहर के अलावा बाहर से आये अकीदतमंदों ने दाता के दरबार पर मत्था टेका. […]
मुजफ्फरपुर : दाता मुजफ्फरशाह का तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन कुरानखानी से उर्स की शुरुआत हुई. उसके बाद दाता के मजार पर फातेहाखानी हुई. उर्स के मौके पर यहां दिन भर लोगों का तांता लगा रहा. शहर के अलावा बाहर से आये अकीदतमंदों ने दाता के दरबार पर मत्था टेका. यहां अगरबत्ती व मोमबत्ती जला कर दाता से दुआएं मांगी.
दोपहर में दाता के मजार से चादर जुलूस निकाला गया. बैंड बाजा के साथ निकला जुलूस शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करता हुआ शाम में मजार पर पहुंचा. उसके बाद दाता की चादरपोशी की गयी. रात में बाहर से आये कव्वालों ने कलाम पेश कर लोगों को मुग्ध कर दिया. कानपुर से आये रौनक परवीन व रीना परवीन ने बेहतरीन कलाम पेश कर रात भर लोगों को बांधे रखा. आयोजन में
उर्स कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार महतो, अजय ठाकुर, शशिरंजन वर्मा, राजे मुन्ना सहित अन्य लोगों की भागीदारी रही.