17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल के पहले दिन रेस्टोरेंट हाउसफुल

मुजफ्फरपुर : नव वर्ष के पहले दिन शहर में एक आेर युवाओं का रेला, तो दूसरी ओर परिवार के साथ घूमते रहे लोग. रेस्टोरेंट के बाहर गर्मागर्म जलेबियों का स्टॉल. नये वर्ष के उल्लास में नोटबंदी का असर नहीं. एक तरफ मंदिरों में भीड़ तो दूसरी ओर रेस्टोरेंट हाउसफुल. लंच लेना है तो कुर्सियां खाली […]

मुजफ्फरपुर : नव वर्ष के पहले दिन शहर में एक आेर युवाओं का रेला, तो दूसरी ओर परिवार के साथ घूमते रहे लोग. रेस्टोरेंट के बाहर गर्मागर्म जलेबियों का स्टॉल. नये वर्ष के उल्लास में नोटबंदी का असर नहीं. एक तरफ मंदिरों में भीड़ तो दूसरी ओर रेस्टोरेंट हाउसफुल. लंच लेना है तो कुर्सियां खाली होने तक इंतजार करने की मजबूरी. रविवार की दोपहर 12 बजे के बाद शहर नये वर्ष के जश्न में डूबने लगा था. जैसे-जैसे शाम ढली, बाजार में लाेगों की भीड़ भी बढ़ती गयी.

जिधर से गुजरिये जाम ही जाम. कच्ची पक्की से हाथी चौक, छोटी कल्याणी से हरिसभा, हरिसभा से क्लब रोड, कल्याणी, अघोरिया बाजार में वाहनों की लंबी कतार. लेकिन नये साल की मस्ती में कमी नहीं. शाम में आलम यह था कि जुब्बा सहनी पार्क में प्रवेश करना मुश्किल था. पानी टंकी चौक से ही वहां पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ी. ऑडिटोरियम के पास से पार्क के अंदर प्रवेश के लिए लोगों का लंबा कारवां. पार्क के अंदर भी सैकड़ों लोगों का रेला. भीड़ इतनी अधिक थी कि परिवार के साथ आने वाले काफी लोग बाहर से ही लौट गये. पार्क के बाहर फास्ट फूड की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ रही. शाम से लेकर रात तक लोग एक जनवरी की मस्ती में डूबे रहे.

पहले दिन पार्क से रिकॉर्ड वसूली
साल के पहले दिन एक जनवरी को जुब्बा सहनी पार्क में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इससे नगर निगम को करीब रिकॉर्ड 2.52 लाख रुपये की वसूली हुई. पिछले साल एक जनवरी को टिकट बुकिंग से 2.36 लाख रुपये वसूल हुए थे. शाम को भीड़ इस कदर बढ़ गयी कि साढ़े छह बजे पार्क के इंट्री गेट को बंद करना पड़ा. देर शाम तक लोग पार्क में जमे रहे. सुबह से निगम के प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, उमेश कुमार, नूर आलम, पार्क प्रभारी प्रभात त्रिवेदी पूरी टीम के साथ देर शाम तक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें