एक दिन बाद जंकशन पहुंची स्वतंत्रता सेनानी

मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन लगातार बाधित है. लेटलतीफी का आलम यह है कि स्वतंत्रता सेनानी एक दिन बाद जंकशन पर पहुंची. इसके अलावा कई और ट्रेनें भी घटों विलंब से चल रही हैं. ट्रेनें लेट होने के कारण सोमवार को कई रेल यात्रियों ने आरक्षण रद्द करा दिया. एक सप्ताह पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 6:20 AM

मुजफ्फरपुर : कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन लगातार बाधित है. लेटलतीफी का आलम यह है कि स्वतंत्रता सेनानी एक दिन बाद जंकशन पर पहुंची. इसके अलावा कई और ट्रेनें भी घटों विलंब से चल रही हैं. ट्रेनें लेट होने के कारण सोमवार को कई रेल यात्रियों ने आरक्षण रद्द करा दिया. एक सप्ताह पहले कुहासा कम होने पर ट्रेनों की लेटलतीफी में कमी आयी थी. लेकिन फिर से कोहरा लगने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने लगा है.

कई एक्सप्रेस ट्रेनें एक दिन के बाद जंकशन पहुंच रही हैं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अमरनाथ एक्सप्रेस 15 घंटे विलंब से चल रही है, जबकि अन्य ट्रेनें भी दस घंटे विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं. स्टेशन प्रबंधक की मानें तो कुहासा को लेकर इस रेलखंड के डाउन लाइन पर लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनें घटों विलंब से चल रही हैं.

ये ट्रेनें लेट रहीं :
टाटा छपरा : नौ घंटे
पवन एक्सप्रेस : सात घंटे
सरयू यमुना : सात घंटे
मौर्य धवज : 10 घंटे
न्यू जलपाईगुड़ी : सात घंटे
आम्रपाली एक्सप्रेस : 12 घंटे
अमरनाथ एक्सप्रेस : 15 घंटे
वैशाली सुपर फास्ट : चार घंटे
सप्तक्रांति सुपर फास्ट : चार घंटे

Next Article

Exit mobile version