सड़क के िलए तीन घंटे तक लगाया जाम
आक्रोश. सालों से बदहाल रोड व जलजमाव से जूझ रहे झिटकहियां निवासी वार्ड नंबर-दो के लोगों ने जलजमाव को लेकर मोरचा खोल दिया. गुस्साये लोगों ने सड़क पर टायर जला कर मंगलवार को प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर दो में वर्षों से जर्जर सड़क, जलजमाव से जूझ रहे झिटकहियां में लोग लोगों का गुस्सा […]
आक्रोश. सालों से बदहाल रोड व जलजमाव से जूझ रहे झिटकहियां निवासी
वार्ड नंबर-दो के लोगों ने जलजमाव को लेकर मोरचा खोल दिया. गुस्साये लोगों ने सड़क पर टायर जला कर मंगलवार को प्रदर्शन किया.
मुजफ्फरपुर : वार्ड नंबर दो में वर्षों से जर्जर सड़क, जलजमाव से जूझ रहे झिटकहियां में लोग लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट गया. झिटकहियां विकास मंच के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एमआइटी-बैरिया मेन रोड को टायर जला कर जाम कर दिया. वे नगर आयुक्त को बुलाने की मांग करने लगे.
मौके पर सिटी मैनेजर रवीशचंद्र वर्मा निगमकर्मियों के साथ पहुंचे. गुस्साये लोगों ने सिटी मैनेजर को घेर लिया. सिटी मैनेजर ने 15 दिनों के अंदर अस्थायी समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग माने. सिटी मैनेजर ने बताया कि समस्या को लेकर नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी. अभियंता से सड़क की मापी कर स्थायी समाधान किया जायेगा. लोगों ने नगर आयुक्त के नाम से सिटी मैनेजर को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा. लोगों ने सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक एमआइटी-बैरिया मेन रोड पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान कुछ साइकिल सवारों ने जब वहां से निकलने की कोशिश की, तो लोगों ने साइकिल के टायर की हवा निकाल दी. स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां सालों भर सड़क पर गंदा पानी जमा रहता है.
सड़क की स्थिति जर्जर है. निगम प्रशासन की ओर से सफाई की कोई व्यवस्था नहीं. मार्बल मंडी होने के कारण सड़क पर 20-22 चक्कावाले वाहन लगे रहते हैं. ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल रहता है. यहां पश्चिम की ओर कबाड़ियों का व्यवसाय है. ये लोग कांच का टुकड़ा सड़क पर फेंक देते हैं. इस कारण आये दिन मोहल्ले के लोग जख्मी होते रहते हैं. मोहल्ले में सड़क की चौड़ाई करीब 35 फुट है, लेकिन इस पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसकी नापी कर जल्द अतिक्रमण हटाया जाये. स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. करीब तीन हजार से अधिक आबादीवाले इस मोहल्ले में एक भी राशन की दुकान नहीं है.
प्रदर्शन करने वालों में मंच के संयोजक डब्लू कुमार उर्फ बबलू, एसपी श्रीवास्तव, नीलमणि श्रीवास्तव, प्रमीला देवी, सिद्धेश्वर प्रसाद, ऋशभ कुमार, राज सिन्हा, डब्लू कुमार, विक्की कुमार, मोहन, गौरव भारद्वाज, धीरज झा, मोहन पाल, विक्की कुमार, अवनीश चौबे सहित दर्जनों की संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे. इससे पहले निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की बेरुखी से नाराज मोहल्लेवासियों ने 21 दिसंबर को सड़क का नाम ‘बेसुध प्रशासन रोड’ कर दिया था. कहा था कि अगर प्रशासन ने सुध नहीं ली तो लोगों को मजबूरन सड़क पर उतरना होगा.