बिहार : 3 मेडिकल कर्मियों का अपहरण, दो को किया रिहा, एक अभी कब्जे में
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम कक्ष के समीप से दिनदहाड़े करीब एक बजे हथियार से लैस बोलेरो सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी समेत तीन लोगों जबरन उठा लिया. अपहृत तीनों लोगों में से पिटाई के बाद नरसंडा निवासी मो मुस्ताक उर्फ आजाद व गोविंद फुलकाहां निवासी कृष्ण नंदन […]
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम कक्ष के समीप से दिनदहाड़े करीब एक बजे हथियार से लैस बोलेरो सवार करीब एक दर्जन बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी समेत तीन लोगों जबरन उठा लिया. अपहृत तीनों लोगों में से पिटाई के बाद नरसंडा निवासी मो मुस्ताक उर्फ आजाद व गोविंद फुलकाहां निवासी कृष्ण नंदन सिंह को पानापुर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, मेडिकल कॉलेज कर्मी अमरनाथ गुप्ता का देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला था. इस मामले में कृष्णनंदन सिंह के बयान पर पानापुर पुलिस ने 11 लोगों को आरोपित किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मौके पर मौजूद ने पुलिस को बताया कि एक दर्जन से ज्यादा की संख्या में पहुंचे बोलेरो सवार बदमाशों तीन लोगों को उठा गाड़ी में बैठालिया.
जानकारी के मुताबिक वे लोग कॉलेज के मुख्य द्वार से होते हुए सड़क पर पहुंचे और यहां उत्तर दिशाहुए मुजफ्फरपुर- माेतिहारी फोरलेन से कांटी की तरफ चले गये. पानापुर पुलिस का कहना है कि अपहृतों में शामिल गोविंद फुलकाहां कृष्णनंदन सिंह बोलेरो से कुचल हत्या मामले का भी आरोपित है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही अहियापुर थानाध्यक्ष दिनेश यादव व दारोगा विश्व मोहन चौधरी मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली. पुलिस ने कॉलेजकर्मी की गाड़ी को उठा कर थाने ले गयी. कॉलेज प्रशासन को भी अपहृत अमरनाथ गुप्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
मामले की जानकारी मिलते ही अहियापुर पुलिस को छानबीन का निर्देश दिया गया है. कॉलेज प्रशासन से भी संपर्क किया जा रहा है. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी