सर्वार्थ सिद्धि योग में मनेगी मकर संक्रांति
28 साल बाद बन रहा महायोग मुजफ्फरपुर : मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार खास यह है कि ढाई दशक बाद संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा का कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र के पड़ने से प्रीति योग, मानस योग […]
28 साल बाद बन
रहा महायोग
मुजफ्फरपुर : मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को ही मनायी जायेगी. इस बार खास यह है कि ढाई दशक बाद संक्रांति के दिन सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग बन रहा है.
इस दिन चंद्रमा का कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र के पड़ने से प्रीति योग, मानस योग बन रहा है, जो 28 साल बाद मकर संक्रांति पर महायोग ला रहा है. लिहाजा इस साल फसलें अच्छी होंगी. ज्योतिष पं. रत्नेश मिश्र बताते हैं कि 14 जनवरी को 1.51 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. पिछले साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी गयी थी़ लेकिन इस साल मकर संक्रांति पर तीन शुभ योग बन रहे हैं, जो इसे महापर्व बनायेंगे. सभी राशि के जातकों को एक साथ इन शुभ योगों का लाभ मिलेगा. यह आकाशीय सितारों के अनुसार दुर्लभ व श्रेष्ठ है. सामान्य रूप से मकर संक्रांति 14 जनवरी को आती है, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होता है. पंडितों का मानना है कि मकर संक्रांति के दिन पुण्यकाल दोपहर से सूर्यास्त तक
रहेगा. इस दिन दान करना श्रेयस्कर होता है. खासकर, तिल का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन खिचड़ी पर्व भी मनाने की परंपरा है. मकर संक्रांति को महायोग पड़ने से शुभ कामों पर लगी रोक हट जायेगी. 15 दिसंबर से खरमास लग गया था व इस दिन से शुभ मुहूर्त नहीं थे.