बोले गुरुद्वारा कमेटी के संयोजक योगेंद्र सिंह गंभीर
मुजफ्फरपुर : अद्भुत नजारा. ऐसी व्यवस्था उम्मीद से परे. सपने में भी नहीं सोचा था कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर ऐसी व्यवस्था होगी. गांधी मैदान को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि लगता ही नहीं, हम पटना में हैं. प्रकाशोत्सव पर पहले देश में कहीं भी ऐसी व्यवस्था नहीं दिखी. यह कहना […]
मुजफ्फरपुर : अद्भुत नजारा. ऐसी व्यवस्था उम्मीद से परे. सपने में भी नहीं सोचा था कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर ऐसी व्यवस्था होगी. गांधी मैदान को इतनी खूबसूरती से सजाया गया है कि लगता ही नहीं, हम पटना में हैं. प्रकाशोत्सव पर पहले देश में कहीं भी ऐसी व्यवस्था नहीं दिखी. यह कहना था उत्तर बिहार गुरुद्वारा काे-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक योगेंद्र सिंह गंभीर का. वे बुधवार को प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए जत्थे के साथ पटना गये थे.
बातचीत में उन्होंने कहा कि सिख दंगों का मुआवजा नहीं मिलने पर हम नीतीश सरकार के विरोध में थे. लेकिन प्रकाशोत्सव का इतना सुंदर आयोजन कर नीतीश सरकार ने हम सभी का मन मोह लिया है. ऐसी हमलोगों की उम्मीद ही नहीं थी. करोड़ों खर्च कर सरकार ने इस आयोजन को यादगार बना दिया है. उन्होंने बताया कि पटना में ही 50 वर्ष पूर्व प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया था. उस वक्त महाराज पटियाला यहां पधारे थे. लेकिन व्यवस्था सिर्फ लोकल स्तर की थी. लेकिन इस बार तो अद्भुत नजारा दिख रहा है.