हत्या के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च
मुजफ्फरपुर : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छात्र के प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार ठाकुर एवं विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने चिमनी व्यवसायी हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. विवि से होते हुए एलएस कॉलेज सहित कलम बाग चौक से समाहरणालय पहुंचे. जहां दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. […]
मुजफ्फरपुर : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छात्र के प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार ठाकुर एवं विवि अध्यक्ष संकेत मिश्रा की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने चिमनी व्यवसायी हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला.
विवि से होते हुए एलएस कॉलेज सहित कलम बाग चौक से समाहरणालय पहुंचे. जहां दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. इसके बाद 10 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें न्यायिक जांच व परिजनों को नौकरी देने की मांग की गयी. इस मौके पर विवि उपाध्यक्ष मुरली सिंह, महासचिव सुमित कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार, अमरेश मिश्रा, जीतेंद्र यादव, बिटू कुमार, रोहित, मनीष, सुभाष, अजीत तिवारी, सद्दाम आदि मौजूद रहे.