आपराधिक वारदातों की बदौलत अर्जित की “41 लाख की संपत्ति
मुजफ्फरपुर : पुलिस डायरी में फरार रहकर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देनेवाले शातिर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एसएसपी ने शातिर अपराधी अनिल ओझा सहित सात अपराधियों के आपराधिक वारदात से अर्जित संपत्ति के आकलन का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया था. सदर व अहियापुर थाना पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस डायरी में फरार रहकर लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देनेवाले शातिर अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एसएसपी ने शातिर अपराधी अनिल ओझा सहित सात अपराधियों के आपराधिक वारदात से अर्जित संपत्ति के आकलन का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया था. सदर व अहियापुर थाना पुलिस ने खबड़ा के अनिल ओझा और अहियापुर के शेखपुर निवासी अमर चौधरी के संपत्ति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. रिपोर्ट में अनिल के आपराधिक वारदातों में लिप्त रहकर अकूत संपत्ति अर्जित करने का प्रमाण मिला है. सिटी एसपी ने उसके संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव एससपी के पास भेज दिया है.
आपराधिक घटना से अर्जित की अकूत संपत्ति : छात्र नेता शमीम हत्या कांड सहित करीब एक दर्जन से भी अधिक लूट,हत्या,रंगदारी सहित अन्य आपराधिक वारदातों का आरोपित खबड़ा निवासी अनिल ओझा के विरुद्ध संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तेज कर दिया गया है.
तीन वर्षों से फरार रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले अनिल ओझा को 29 नवंबर की शाम मिठनपुरा पुलिस ने पानी टंकी चौक से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही उसके संपत्ति को जब्त करने के प्रयास तेज कर दिया गया था. सिटी एसपी आनंद कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को उसके अपराध से अर्जित संपत्ति के आकलन का निर्देश दिया था. पुलिस ने जब जांच किया तो चौंकानेवाले तथ्य सामने आये.
उसके आपराधिक घटना में लिप्त रहकर अकूत संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने उसके द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर अर्जित की गयी संपत्ति का आकलन कर उसका रिपोर्ट सिटी एसपी के पास भेज दिया.
अनिल के 41 लाख की संपत्ति होगी जब्त : पुलिस अधिकारी के छानबीन में उसके आपराधिक घटना में लिप्त रहकर 41 लाख की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ है. पुलिस डायरी में फरार रहनेवाला अनिल ओझा अापराधिक घटना से अर्जित रुपये को रियल इस्टेट में लगाता था. उसने अपनी पत्नी संगीता ओझा के नाम से 41 लाख की संपत्ति बनायी. पुलिस इस संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव आर्थिक अपराध इकाई के पास भेज दिया है.
वहीं, कटरा के विशुनपुर गांव निवासी अमर चौधरी की संपत्ति की संपत्ति को भी जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है. उसने अहियापुर के शेखपुर दाब में उसने 1.80 लाख रुपये की संपत्ति गलत तरीके से बनायी है. इसके साथ ही, अन्य अपराधियों व शराब व्यवसायियों में गंगा सहनी, अशोक राम, मुकेश झा, मनचुन सिंह, जगन्नाथ चौधरी के अपराध से अर्जित संपत्ति का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट सौंप दी गयी है.