ओमपुरी का मजमा टीम के साथ बिहार आने का अधूरा रहा वादा

मुजफ्फरपुर: मशहूर रंगकर्मी व अभिनेता ओमपुरी का अपने मजमा टीम के साथ बिहार आने का वादा अधूरा छोड़ गये. उन्होंने 1997 में बेगूसराय में आयोजित इप्टा के स्वर्ण जयंती समारोह में रंगकर्मियों से वादा किया था कि अगली बार वे बिहार अकेले नहीं आयेंगे, उनके साथ उनकी नाटक की टीम ‘मजमा’ भी रहेगी. वे यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 4:07 AM
मुजफ्फरपुर: मशहूर रंगकर्मी व अभिनेता ओमपुरी का अपने मजमा टीम के साथ बिहार आने का वादा अधूरा छोड़ गये. उन्होंने 1997 में बेगूसराय में आयोजित इप्टा के स्वर्ण जयंती समारोह में रंगकर्मियों से वादा किया था कि अगली बार वे बिहार अकेले नहीं आयेंगे, उनके साथ उनकी नाटक की टीम ‘मजमा’ भी रहेगी. वे यहां नाटक का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर शहर के कई रंगकर्मी उनके साथ मौजूद थे, लेकिन शुक्रवार की सुबह ओमपुरी के निधन के बाद रंगकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी.
ओमपुरी के साथ दो बार समारोह में शामिल रहे शहर के इप्टा सचिव अजय कुमार विजेता कहते हैं कि ओमपुरी जितने अच्छे अभिनेता थे, उतने अच्छे इंसान भी. वे पहली बार 1993 में कतारसगढ़ में इप्टा के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. उन्होंने कहा था कि गरीबों व शोषितों की आवाज को रंगमंच के माध्यम से इप्टा सांस्कृतिक आंदोलन के रूप में चला रहा है. अजय कहते हैं कि मैंने सोचा था कि मुजफ्फरपुर में इप्टा का भव्य आयोजन करूंगा तो उन्हें बुलाऊंगा, लेकिन उनके निधन के बाद यह सपना टूट गया है.
श्रद्धांजलि : संस्कार भारती महानगर इकाई ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी. महानगर अध्यक्ष डॉ ममता रानी ने कहा कि ओमपुरी के निधन से कलाजगत को गहरा सदमा पहुंचा है.
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रिपुदसूदन श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष मनीषा सिन्हा, डी सिंह, रेणु सिंह, सुबोध कुमार, प्रिंसू मोदी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version