गुस्साये छात्रों ने बंद कराये बीएड कॉलेज
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के बीएड छात्रों ने शुक्रवार को आंदोलन की शुरुआत बीएड कॉलेजों से कर दी है. बीएड छात्र संघर्ष कमेटी ने कई बीएड कॉलेजों को बंद कराते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने नेशनल कॉलेज पोखरैरा, एलपी शाही कॉलेज, सीएन कॉलेज साहेबगंज, लक्ष्मी नारायण कॉलेज भगवानपुर बीएड कॉलेज को […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के बीएड छात्रों ने शुक्रवार को आंदोलन की शुरुआत बीएड कॉलेजों से कर दी है. बीएड छात्र संघर्ष कमेटी ने कई बीएड कॉलेजों को बंद कराते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने नेशनल कॉलेज पोखरैरा, एलपी शाही कॉलेज, सीएन कॉलेज साहेबगंज, लक्ष्मी नारायण कॉलेज भगवानपुर बीएड कॉलेज को बंद करा हंगामा भी किया. छात्रों ने विवि प्रशासन पर खराब रिजल्ट जारी करने का आरोप लगाते हुए कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है. छात्रों ने बताया कि शनिवार विवि में धरना-प्रदर्शन होगा.
दाे सप्ताह पहले भी छात्रों के किया था हंगामा : रिजल्ट निकलने के बाद ही बीएड छात्रों ने दो सप्ताह पहले ही हंगामा शुरू कर दिया था. इस बीच विवि व कॉलेजों में करीब दो सप्ताह की लंबा अवकाश हाे गया. इस पर छात्रों ने रणनीति बनाते हुए कॉलेज खुलते ही आंदोलन की शुरुआत कर दी. छात्रों का कहना है कि जब प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नामांकन कराया गया है, तो इतनी संख्या में छात्र कैसे फेल हो सकते हैं. संघर्ष कमेटी के संरक्षक आशुतोष कुमार ने कहा कि कॉपियों की जांच विवि में सही तरीके से नहीं हुई है. फिर से मूल्यांकन होना चाहिए. छात्र रैंडम जांच को तैयार नहीं हैं. कहा कि इस मुद्दे पर शनिवार को विवि में धरना व प्रदर्शन होगा. छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन जानबूझ कर उनकी मांग मानने को तैयार नहीं है.
बच्चा राय कॉलेज के अध्यक्ष ने मांगा छात्रों का रिकाॅर्ड : बच्चा राय के अध्यक्ष ने विशुन राय राजदेव राय बीएड कॉलेज के फर्स्ट ईयर की परीक्षा दे चुके छात्रों का टेबुलेशन रजिस्टर व अंकपत्र मांगा है. कॉलेज के अध्यक्ष राजदेव राय ने विवि को पत्र लिख कर कहा है कि सेकेंड ईयर की कक्षाओं के लिए इन छात्रों का अंकपत्र जरूरी है. दूसरी ओर कॉलेज के छात्र लगातार विवि पहुंच कर दूसरे कॉलेज में सेकेंड ईयर की पढ़ाई चाहते हैं. छात्रों का कहना है कि जहां से फर्स्ट इयर की परीक्षा दी है, वहीं से सेकेंड इयर की परीक्षा ली जाये.