छापेमारी करने गयी पुलिस पर पथराव

मुजफ्फरपुर: मौलाना की निशानदेही पर अहियापुर में अली आब्दी कमर के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर जाते समय स्थानीय लाेगों ने पथराव किया. पुलिस के साथ आये कमरा मोहल्ला के दो लाेगों पर जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, उन लोगों ने दोनों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2017 4:08 AM
मुजफ्फरपुर: मौलाना की निशानदेही पर अहियापुर में अली आब्दी कमर के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर जाते समय स्थानीय लाेगों ने पथराव किया. पुलिस के साथ आये कमरा मोहल्ला के दो लाेगों पर जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, उन लोगों ने दोनों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने उन लोगों को खदेड़ दिया. इससे पूर्व पुलिस ने यहां रह रही दो महिलाओं से पूछताछ की गयी. दोनों महिलाओं ने अली आब्दी कमर के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया.
उन लोगों का कहना था कि वे लोग यहां रहती हैं, कमर यहां नहीं रहते. वे दोनों इमाम के बारे में अश्लील बातें कहने लगीं. उनका कहना था कि इमाम लोगों को फंसा रहे हैं. जानकारी हो कि जलील हाऊस लिखे मकान के मालिक विदेश में रहते हैं. उन्होंने इसे आब्दी कमर के हवाले घर छोड़ रखा है. पुलिस घर की तलाशी लेने के बाद जब लौटने लगी तो दोनों महिलाओं के अलावा अन्य लोगों ने भी कमरा मोहल्ला से आये दो लोगों को पकड़ना चाहा. उसकी बाइक का पीछा करते हुए कई लोग जीरो माइल तक गये.
सना आब्दी के आइडी से अश्लील मैसेज
इमाम ने पुलिस को बताया था कि सना आब्दी, अली आब्दी कमर की बहन है. कमर ही अपनी बहन का मोबाइल उपयोग करता है. वही इस तरह का मैसेज कर रहा है. इसके बाद पुलिस कमरा मोहल्ला स्थित उसके घर गयी तो वहां कोई नहीं मिला. बाद में मोहल्ले के लोगों के निशानदेही पर पुलिस अहियापुर जाकर उसके ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन यहां भी वे दोनों नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version