आठ से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रथम व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रथम सेमेस्टर के ऑनर्स पत्र की परीक्षा आठ व थर्ड सेमेस्टर ऑनर्स पत्र की परीक्षा नौ मार्च से होगी. परीक्षा विवि के सामाजिक विज्ञान ब्लॉक एवं हिंदी विभाग में होगी. प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2014 9:00 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को स्नातक प्रथम व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. प्रथम सेमेस्टर के ऑनर्स पत्र की परीक्षा आठ व थर्ड सेमेस्टर ऑनर्स पत्र की परीक्षा नौ मार्च से होगी. परीक्षा विवि के सामाजिक विज्ञान ब्लॉक एवं हिंदी विभाग में होगी. प्रथम पाली सुबह नौ बजे व द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शुरू होगी. प्रथम सेमेस्टर के ऑनर्स पत्र की परीक्षा आठ मार्च को दोपहर दो बजे से शुरू होगी.

वहीं, 10 मर्च को प्रथम सेमेस्टर के सब्सिडियरी राजनीति विज्ञान व सैद्धांतिक अर्थशास्त्र की परीक्षा, 12 मार्च को इतिहास व फाइनेंसियल एकाउंटेंसी, 14 मार्च को एमआइएल आर्ट्स/कॉमर्स, 19 मार्च को अर्थशास्त्र, 21 मार्च को समाजशास्त्र पीओ व गणित, 23 मार्च को एलएल हिंदी व 25 मार्च को एमआइएल एनएच की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से होगी.

थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, गणित, उर्दू, मैथिली, बंगाली, अंगरेजी, हिंदी, संस्कृत एवं बी में राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, कॉमर्स, अर्थशास्त्र विषय को शामिल किया गया है. ग्रुप ए की परीक्षा नौ मार्च को प्रथम पाली एवं बी की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. वहीं, सब्सिडियरी राजनीति विज्ञान व सैद्धांतिक अर्थशास्त्र की परीक्षा 11 मार्च, 13 मार्च को इतिहास व फाइनेंसियल एकाउंटेंसी, 15 मार्च को एमआइएल आर्ट्स/कॉमर्स, 20 मार्च को अर्थशास्त्र, 22 मार्च को समाजशास्त्र पीओ व गणित, 24 मार्च को एलएल हिंदी व 26 मार्च को एमआइएल एनएच की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से होगी.

Next Article

Exit mobile version