नोटबंदी ने छीना गरीबों का चैन

विधान पार्षद तनवीर आलम व असम के विधायक रकीबुल हुसैन जाना नोटबंदी का असर सकरा : नोटबंदी से गरीब परेशान हैं. रुपये निकालने में लोगों की जान जा रही है. लेकिन सरकार इन सबसे बेखबर है. विधान पार्षद सह कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने शनिवार की शाम मझौलिया गांव में यह बात कही. वे बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:23 AM

विधान पार्षद तनवीर आलम व असम के विधायक रकीबुल हुसैन जाना नोटबंदी का असर

सकरा : नोटबंदी से गरीब परेशान हैं. रुपये निकालने में लोगों की जान जा रही है. लेकिन सरकार इन सबसे बेखबर है. विधान पार्षद सह कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने शनिवार की शाम मझौलिया गांव में यह बात कही. वे बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने गयी अफशां खातून की मौत को लेकर परिजनों से मिलने गये थे.
उन्होंने कहा कि अफशां की मौत रुपये निकालने के क्रम में हो गयी बावजूद उसे कोई मुआवजा नहीं देना शर्मनाक है. विधान परिषद में वे इसकी मांग उठायेंगे. असम के पूर्व मंत्री सह विधायक रकीबुल हुसैन ने मृतका की पुत्री रजिया को चार हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. नेता द्वय ने बताया कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने गांवों में भ्रमण कर नोटबंदी से गरीबों के हाल जानने को कहा है. उसी के तहत मझौलिया गांव में लोगों की परेशानी की जानकारी ली गयी है.
दर्जन भर लोगों ने बताया कि नोटबंदी के बाद दिल्ली-मुम्बई की नौकरी छूट गयी. बेकारी की मार झेल रहे हैं. इसकी रिपोर्ट श्री गांधी को सौंपी जायेगी.
मौके पर प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह, उमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष इस्तेयाक अंजुम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरिनंदन ठाकुर, अनिता देवी, विजय पांडेय, मुमताज अहमद, पूर्व मंत्री हिंदकेशरी यादव आदि थे.
नोटबंदी को ले बात करतेे विधान पार्षद तनवीर आलम व विधायक रकीबुल हुसैन.

Next Article

Exit mobile version