14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाकघरों में भी बनेगा पासपोर्ट

मुजफ्फरपुर : अब डाकघरों में भी पासपोर्ट बनेंगे. इसके लिए डाकघरों को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल आउटसोर्सिंग के रूप में मंजूरी मिली है. प्रक्रिया के बाद आवेदक को 15 दिनों के अंदर पासपोर्ट आसानी से मिल जायेगा. वहीं फॉर्म भरने एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन व पासपोर्ट छापने का भी […]

मुजफ्फरपुर : अब डाकघरों में भी पासपोर्ट बनेंगे. इसके लिए डाकघरों को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल आउटसोर्सिंग के रूप में मंजूरी मिली है. प्रक्रिया के बाद आवेदक को 15 दिनों के अंदर पासपोर्ट आसानी से मिल जायेगा. वहीं फॉर्म भरने एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन व पासपोर्ट छापने का भी काम होगा.

चयनित जिलों में मुजफ्फरपुर काे शामिल किया गया है. ऑनलाइन आवेदन पर उसी दिन या अगले दिन फार्म विशेष शाखा के पास पहुंचता है. जांच के बाद आवेदन वेरिफिकेशन के लिए थाने जाता है. वहां से 21 दिन बाद जांच होकर आवेदन विशेष शाखा पहुंचता है. यहां से आवेदन ऑनलाइन पासपोर्ट ऑफिस पटना भेजा जाता है. फिर हार्ड कॉपी डाक से भेजी जाती है. इस प्रक्रिया में लगभग एक महीना लग जाता है.

ये होगी प्रक्रिया : इच्छुक आवेदनकर्ता डाकघर पहुंचेंगे, जहां कर्मचारी आवश्यक दस्तावेज जांच कर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. ऑनलाइन फार्म जमा होने के बाद अप्वाइंटमेंट तिथि जेनेरेट होगी, जिसकी सूचना उपभोक्ता तक पहुंचायी जायेगी. आवेदनकर्ता को फीस के अलावा प्रति फार्म निर्धारित शुल्क देना होगा. इसके बाद की प्रक्रिया आवेदनकर्ता और पासपोर्ट कार्यालय के बीच होगी.
चयनित जिलों में मुजफ्फरपुर शामिल
डाकघरों को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें