मुजफ्फरपुर : अब डाकघरों में भी पासपोर्ट बनेंगे. इसके लिए डाकघरों को हाइटेक बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. फिलहाल आउटसोर्सिंग के रूप में मंजूरी मिली है. प्रक्रिया के बाद आवेदक को 15 दिनों के अंदर पासपोर्ट आसानी से मिल जायेगा. वहीं फॉर्म भरने एवं प्रमाणपत्रों का सत्यापन व पासपोर्ट छापने का भी काम होगा.
चयनित जिलों में मुजफ्फरपुर काे शामिल किया गया है. ऑनलाइन आवेदन पर उसी दिन या अगले दिन फार्म विशेष शाखा के पास पहुंचता है. जांच के बाद आवेदन वेरिफिकेशन के लिए थाने जाता है. वहां से 21 दिन बाद जांच होकर आवेदन विशेष शाखा पहुंचता है. यहां से आवेदन ऑनलाइन पासपोर्ट ऑफिस पटना भेजा जाता है. फिर हार्ड कॉपी डाक से भेजी जाती है. इस प्रक्रिया में लगभग एक महीना लग जाता है.