वेतन के लिए कटोरा लेकर भीख मांगेंगे शिक्षक

मुजफ्फरपुर : बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में 21 जनवरी को समाहरणालय में कटोरा लेकर भीख मांगने का निर्णय लिया है. शनिवार को संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. राज्य संयुक्त सचिव शंकर पंडित ने कहा कि जिले में नियोजित शिक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 2:26 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने चार महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के विरोध में 21 जनवरी को समाहरणालय में कटोरा लेकर भीख मांगने का निर्णय लिया है. शनिवार को संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. राज्य संयुक्त सचिव शंकर पंडित ने कहा कि जिले में नियोजित शिक्षकों को आवंटन रहते हुए भी चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इमरान अहमद अशरफी ने कहा कि वेतन का भुगतान 14 जनवरी तक नहीं हुआ तो 21 जनवरी को बाध्य होकर समाहरणालय के समक्ष

नियोजित शिक्षक कटोरा लेकर भीख मांगेंगे. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राम सकल कुमार ने लंबित वेतन भुगतान, समान काम समान वेतन, स्नातक ग्रेड में प्रमोशन, स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी. बैठक में सज्जन कुमार सहनी, मो फारूख, मो मुर्तुजा, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, मंजू कुमारी, प्रीति कुमारी, रूपा कुमारी, मो अली, शिवबालक पासवान, राजीव कुमार, शत्रुघ्न सहनी, शत्रुघ्न साह, विकास कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version