25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग में देरी होने पर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

जिला परिषद नियोजन इकाई कर रहा पांचवें चरण की बहाली मुजफ्फरपुर : जिला परिषद नियोजन इकाइ के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पांचवें चरण की बहाली के लिए शनिवार को काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि सर्टिफिकेट की जांच में देर हो रही है. वे घंटों से लाइन में […]

जिला परिषद नियोजन इकाई कर रहा पांचवें चरण की बहाली

मुजफ्फरपुर : जिला परिषद नियोजन इकाइ के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के पांचवें चरण की बहाली के लिए शनिवार को काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि सर्टिफिकेट की जांच में देर हो रही है. वे घंटों से लाइन में लगे हैं, जबकि विलंब को देखते हुए यह उम्मीद लगाना भी मुश्किल है कि कितनी देर और लगेगी. बीबी कॉलेजिएट में नौ काउंटर विषयवार बनाये गये थे, लेकिन स्टॉफ की कमी के कारण सर्टिफिकेट की जांच में परेशानी हो रही थी. देर होने पर अभ्यर्थी शाेर-शराबा करते रहे, जिन्हें शांत कराने के लिए बार-बार एनाउंस किया जा रहा था.
डीइओ एसएन कंठ ने दोपहर में पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. काउंसिलिंग में लगे स्टॉफ को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. कैंप में पूरे दिन डीपीओ स्थापना जियाउल होदा खां व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कामेश्वर कामती जमे रहे. डीपीओ जियाउल होदा खां अभ्यर्थियों के हंगामे को शांत करने के लिए बार-बार आश्वासन दे रहे थे कि समय की कोई पाबंदी नहीं रहेगी. जब तब सभी की काउंसिलिंग नहीं हो जाती, काउंटर खुले रहेंगे.
इतिहास व सामाजिक विज्ञान के काउंटर पर अधिक भीड़ : कुछ काउंटरों पर सुबह से ही जबरदस्त भीड़ थी. इससे कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काउंटर संख्या एक पर उच्चतर माध्यमिक के लिए गणित, रसायन, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, हिंदी व संस्कृत के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग एक साथ हो रही थी. इससे अधिक भीड़ हो गयी.
वहीं काउंटर संख्या चार पर इतिहास के अभ्यर्थियों की कतार लगी थी. अधिक भीड़ होने पर दोपहर में इतिहास के लिए एक काउंटर और बनाना पड़ा. वहीं माध्यमिक के लिए सामाजिक विज्ञान में अधिक भीड़ रही. पहले से ही दो काउंटर आठ व नौ बनाये गये थे, फिर भी अभ्यर्थियों का सब्र रह-रहकर टूट जा रहा था. इसके चलते रह-रहकर घंटों से लाइन में लगे अभ्यर्थी हंगामा शुरू कर दे रहे थे.
महिलाओं व दिव्यांगों के लिए नहीं था अलग काउंटर : काउंसिलिंग के लिए महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अलग काउंटर नहीं होने के कारण भी काफी फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि कर्मचारियों ने दिव्यांगों को वरीयता देते हुए अंदर से सर्टिफिकेट जमा करने की छूट दे रखी थी, जिससे उन्हें ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा. लेकिन महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुरुष अभ्यर्थियों के साथ ही वह भी काउंटर पर धक्का-मुक्की करती नजर आयीं. कई महिलाओं का कहना था कि विभाग को अलग काउंटर बना देना चाहिए था, जिससे काफी सुविधा भी रहती.
कई जिलों में काउंसिलिंग कराने का भी था जुगाड़ : एक ही दिन कई जिलों में शिक्षक बहाली की काउंसिलिंग होने के कारण अभ्यर्थियों ने अन्य जिलों में भी दावेदारी ठोंकने की योजना बना ली थी. कुछ तो इसमें सफल भी हो गये. यहां से फटाफट काउंसिलिंग कराकर वैशाली या अन्य जिलों में पहुंच गये, लेकिन सैकड़ों अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी. शाम तक यहीं पर लाइन में लगे रह गये, जिससे दूसरी जगह दावा करने का मौका नहीं मिला.
संगीत और कंप्यूटर की काउंसिलिंग नहीं हो सकी : उच्चतर माध्यमिक में संगीत व कंप्यूटर के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी. जिला परिषद नियोजन इकाइ की ओर से इससे संबंधित नोटिस चस्पा कर दी गयी थी.
जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2016 के पांचवें चरण में संगीत व कंप्यूटर विषय में नियोजन के लिए कुछ बिंदुओं पर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है. मार्गदर्शन मिलने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
सर्टिफिकेट की जांच में हुई परेशानी
बीबी कॉलेजिएट में था कैंप, बने थे विषयवार नौ काउंटर
बीबी कॉलेजियेट स्कूल में हंगामा करते अभ्यर्थी.
लाइन में लगीं महिलाएं बच्चे लेकर घूमते रहे पति
काउंसिलिंग के लिए कई महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर भी पहुंची थीं. वे जब सर्टिफिकेट जांच के लिए लाइन में लगी थीं, तो उनके पति बच्चों को लेकर इधर-उधर टहलते रहे. उनके लिए मुसीबत तब होती, जब बच्चा रोने लगता. फिर जैसे-तैसे भीड़ में जगह बनाते हुए बच्चे को लेकर उसकी मम्मी के पास पहुंचते और जब वह चुप हो जाता तो फिर भीड़ से बाहर निकल जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें