स्थानांतरित अनुसंधानकर्ता को एक सप्ताह के अंदर केस का चार्ज देने का आदेश
Advertisement
जेल से छूटे अपराधियों को देना होगा बंध पत्र
स्थानांतरित अनुसंधानकर्ता को एक सप्ताह के अंदर केस का चार्ज देने का आदेश समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिया निर्देश मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को […]
समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही उनसे अच्छे आचरण का बंध पत्र लेने का निर्देश दिया है. साथ ही लंबित कांड, कुर्की-जब्ती के शीघ्र निष्पादन के साथ ही अनुसंधानकों को केस डायरी अद्यतन करने की समय सीमा व लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
रविवार को हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी विवेक कुमार सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों को जेल से जमानत पर रिहा होनेवाले अपराधियों पर कड़ी निगाह रखने और उससे समाज में अच्छे आचरण के साथ जीवन व्यतीत करने संबंधी बंध पत्र लेने का निर्देश दिया है. साथ ही इसे सख्ती से पालन करने की बात कहीं है. एसएसपी ने स्थानांतरित अनुसंधानकों को केस के चार्ज देने का अंतिम समय-सीमा निर्धारित कर दी है. एक सप्ताह के अंदर केस का चार्ज नहीं देनेवाले अनुसंधानक पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की चेतावनी दी है.
अपराध समीक्षा बैठक में लंबित कुर्की-जब्ती, लंबित कांडों के निष्पादन, डायरी अद्यतन करने के लिए भी
अनुसंधानकों को कई निर्देश दिये गये. एसएसपी जिले में लंबित कुर्की-जब्ती के करीब 15 सौ मामलों का निष्पादन 20 जनवरी तक अभियान चला कर करने, 15 जनवरी तक केस डायरी को अद्यतन करने व अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष आनंद, पूर्वी डीएसपी मुत्तफिक अहमद,
पश्चिमी डीएसपी अजय कुमार सहित जिले के सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement