ब्रेड पर नहीं रहता एक्सपायरी डेट
मुजफ्फरपुर : गांव ही नहीं शहर में बिकनेवाली ब्रेड में भी एक्सपायरी डेट नहीं लिखा रहता है. मनमाने ढंग से ब्रेड बेची जाती है. नियम के मुताबिक ब्रेड पर बनाने की तारीख के साथ कब तक उसका प्रयोग कर लेना है. इसकी सूचना होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है. इसके लेकर कई बार मांग […]
मुजफ्फरपुर : गांव ही नहीं शहर में बिकनेवाली ब्रेड में भी एक्सपायरी डेट नहीं लिखा रहता है. मनमाने ढंग से ब्रेड बेची जाती है. नियम के मुताबिक ब्रेड पर बनाने की तारीख के साथ कब तक उसका प्रयोग कर लेना है. इसकी सूचना होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता है. इसके लेकर कई बार मांग भी उठी, तो बीच में कुछ दिन ब्रेड में ये जानकारी दी जाने लगी, लेकिन फिर पहले जैसी स्थिति हो गयी. विभाग के अधिकारी इससे अनजान बने हुए हैं.