तीन बच्चों की मौत

दुखद. चाय के साथ पाव खाने के बाद िबगड़ी पांच की हालत मीनापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तीन मासूमों की जान चली गयी है. इनमें दो सगे भाई थे. इन सबने घर में सुबह बनी चाय के साथ पाव रोटी खायी थी. इसके बाद से पांच बच्चों की हालत बिगड़ गयी, जिनमें दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:01 AM

दुखद. चाय के साथ पाव खाने के बाद िबगड़ी पांच की हालत

मीनापुर में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तीन मासूमों की जान चली गयी है. इनमें दो सगे भाई थे. इन सबने घर में सुबह बनी चाय के साथ पाव रोटी खायी थी. इसके बाद से पांच बच्चों की हालत बिगड़ गयी, जिनमें दो बच्चों की दिन में ही मौत हो गयी. वहीं तीसरे बच्चे ने देर रात
दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरपुर/मीनापुर : मीनापुर की महदेइयां पंचायत के तालिमपुर गांव में चाय व ब्रेड खाने से रविवार को दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गयी. वहीं, दो बच्चे बेहोश हैं. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड प्वॉइजनिंग का है. मरनेवाले बच्चों में स्थानीय विजय राय के दोनों पुत्र विक्की कुमार (पांच) व विवेक कुमार (सात) शामिल हैं. वहीं, कोइली भराव निवासी शत्रुघ्न राय की पुत्री प्रियांशी कुमारी की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. इनकी एक पुत्री गुड़िया कुमारी (सात) का इलाज चल रहा है. नाना के यहां आये
मीनापुर में तीन
हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमाडीह निवासी राम एकबाल राय का पुत्र सुबोध कुमार (नौ) का भी इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मीनापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने भी इसे फूड प्वॉयजनिंग कहा है. ब्रेड का सैंपल ले लिया गया है. जांच के लिए इसे लैब में भेजा जायेगा. प्राथमिकी के लिए बयान की प्रक्रिया चल रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार की शाम में मीनापुर के मुस्तफागंज से एक रिश्तेदार ने पावरोटी खरीदी. कुछ ब्रेड बिरेखा देवी भी खरीदी थी. रविवार सुबह आठ बजे में घर में चाय बनायी गयी. सभी बच्चों को सुबह के नाश्ते में चाय व ब्रेड दिया गया. परिवार के अन्य लोगों ने भी ब्रेड व चाय का नाश्ता किया. ब्रेड खाने के बाद बच्चे खेलने लगे.
पहले विवेक फिर विक्की ने तोड़ा दम
बताया जाता है कि विजय का बड़ा बेटा विवेक कुमार उर्फ भोला अचानक गिर पड़ा. उल्टी के बाद मुंह से झाग आया और वह बेहोश हो गया. लोगों को लगा कि उसे ठंड लग गयी है. आनन-फानन में लोग उसे झाड़-फूंक करनेवाले ओझा गुनी व गांव के क्वैक के पास ले गये. लेकिन, क्वैक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. हालांकि, लोग बच्चों को जल्दबाजी में पीएचसी भी ले गये थे.
दो पाेते की मौत के बाद दादा की हालत बिगड़ी
परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल के लिए घर से निकल गये. इसी बीच भोला ने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में दम तोड़ दिया. गाड़ी में बैठे दादा फुलगेन राय को घर के लोगों ने फोन कर बताया कि बाकी बच्चे भी बेहोश हो गये हैं. फिर गांव के और लोग बेहोश बच्चे को लेकर एसकेएमसीएच के लिए निकल गये. अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान विजय का छोटा विक्की भी मौत से हार गया.
दो पोते की मौत के बाद दादा फुलगेन राय का रो-रोकर बुरा हाल था.
प्रशासन का दावा : चाय में पत्ती के अलावा डाला था दूसरा पदार्थ
मीनापुर बीडीओ के हवाले से जिला प्रशासन ने दावा कि है कि मीनापुर प्रखंड की महदेइयां पंचायत के तालिमपुर गांव निवासी फुलगेन राय के परिवार के लोग सुबह में चाय के साथ ब्रेड खाये. इससे लोगों की हालत बिगड़ गयी. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. उनके दो पोते की मौत हो गयी. चाय पत्ती की जगह अन्य पदार्थ डालने के कारण घटना घटी है. बीडीओ की पहल पर मृतकों के परजिन को कबीर अंत्येष्टि का लाभ मुखिया ने दिया.
डॉक्टरों ने बताया फूड प्वाइजनिंग का मामला
िवलाप करते परिजन. फोटो। प्रभात खबर
घटना मीनापुर के तालिमपुर गांव का
एक ही परिवार में दो सगे भाइयों की मौत
माता-पिता व दादा का
बिगड़ा हाल
मीनापुर थानाध्यक्ष ने लिया ब्रेड का सैंपल
बयान की पुलिस कर
रही कार्रवाई
इनकी गयी जान
ये हैं गंभीर

Next Article

Exit mobile version