नीरा का उत्पादन फरवरी से
मुजफ्फरपुर : जिले में नीरा का उत्पादन फरवरी माह से शुरू हो सकता है. यह जानकारी जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को दी. सोमवार को डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि चार प्रखंडों, मोतीपुर, सकरा, सरैया व साहेबगंज के 26 उत्पादन समूह का चयन कर लिया गया है. […]
मुजफ्फरपुर : जिले में नीरा का उत्पादन फरवरी माह से शुरू हो सकता है. यह जानकारी जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने डीएम धर्मेंद्र सिंह को दी. सोमवार को डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि चार प्रखंडों, मोतीपुर, सकरा, सरैया व साहेबगंज के 26 उत्पादन समूह का चयन कर लिया गया है. 11 जनवरी तक सभी के बैंक खाते खोल लिये जायेंगे. नीरा के लिए तार व खजूर का रस एकत्र करने के लिए तिमूल के रूट चार्ट के प्रयोग की सलाह दी गयी है.