450.61 एकड़ धान बरबाद
सैनिक कीट का प्रकोप. 24.33 लाख मुआवजे का भेजा प्रस्ताव 229 किसानों की फसल हुई है बरबाद. 450.61 एकड़ में गायघाट व बोचहां में लगी थी धान की फसल 5400 रुपये तय है प्रति एकड़ सिंचित क्षेत्र में फसल क्षति की दर मुजफ्फरपुर : कृषि विभाग ने खरीफ मौसम में सैनिक कीट के प्रकोप के […]
सैनिक कीट का प्रकोप. 24.33 लाख मुआवजे का भेजा प्रस्ताव
229
किसानों की फसल
हुई है बरबाद.
450.61
एकड़ में गायघाट व बोचहां में लगी थी धान की फसल
5400
रुपये तय है प्रति एकड़ सिंचित क्षेत्र में फसल क्षति की दर
मुजफ्फरपुर : कृषि विभाग ने खरीफ मौसम में सैनिक कीट के प्रकोप के कारण गायघाट व बोचहां में हुई फसल क्षति की रिपोर्ट तैयार कर ली है. सोमवार को जिला कृषि पदाधिकारी ने यह रिपोर्ट अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार को सौंप दी. इसके अनुसार, गायघाट व बोचहां में सैनिक कीट के कारण 450.61 एकड़ में लगी धान की फसल बरबाद हुई है. सरकार के निर्देशानुसार, सिंचित क्षेत्र में फसल क्षति की दर प्रति एकड़ 5400 रुपये तय है. इस हिसाब से जिला प्रशासन कृषि विभाग से फसल क्षति के मुआवजे के तौर पर 24 लाख 33 हजार 294 रुपये डिमांड करेगा. यह राशि पीड़ित 229 किसानों के बीच बांटी जायेगी.
खरीफ के मौसम में बोचहां के लोहसरी पंचायत के 421.50 एकड़ रकबा में धान की खेती की गयी थी. सैनिक कीट के प्रकोप के कारण इसमें से 251 एकड़ रकबा में लगी धान बरबाद हो गयी है. प्रभावित रकबा 120 किसानों की है. इसी तरह गायघाट के जमालपुर कोदई पंचायत में सैनिक कीट 109 किसानों की 154.11 एकड़ में लगी धान चट कर गयी. इसकी सूचना उसी समय कृषि विभाग को भेजी गयी थी. लेकिन, कृषि निदेशक ने आपदा प्रबंधन विभाग से इसकी सर्वेक्षण रिपोर्ट भेजने को कहा. इसके बाद दोनों प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी के माध्यम से स्थल निरीक्षण कराया गया. उसी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है. रिपोर्ट में किसानों के नाम क्षतिग्रस्त रकबा व उसका देय मुआवजा की राशि भी शामिल है.