मानक से दुकानदार-ग्राहक बेपरवाह
एक्सपायरी डेट समाप्त होने के बाद भी सामान की खरीद-बिक्री विभाग की ओर से पैकेटबंद खाद्य पदार्थों की जांच भी नहीं होती बच्चों के शव देख गम में डूबे तालिमपुर-कोइलीवासी मीनापुर : महदेईयां पंचायत की तालिमपुर में सोमवार को कोहराम मच गया. फूलगेन राय के दरवाजे पर विक्की और विवेक के शव को एक साथ […]
एक्सपायरी डेट समाप्त होने के बाद भी सामान की खरीद-बिक्री
विभाग की ओर से पैकेटबंद खाद्य पदार्थों की जांच भी नहीं होती
बच्चों के शव देख गम में डूबे तालिमपुर-कोइलीवासी
मीनापुर : महदेईयां पंचायत की तालिमपुर में सोमवार को कोहराम मच गया. फूलगेन राय के दरवाजे पर विक्की और विवेक के शव को एक साथ देख कर लोग मर्माहत थे. मां बार-बार बेहोश हो रही थी. रविवार की सुबह करीब सात बजे विषाक्त ब्रेड व चाय खाने से तीन बच्चे की मौत हो गयी थी. साथ ही दो का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. तीनों का अंतिम संस्कार सोमवार को कर दिया गया.
विक्की व विवेक के पिता विजय बेंगलुरु में एल्युमीनियम फैक्टरी में मजदूरी का काम करते हैं. वहीं, विजय की भगिनी का भी दाह संस्कार उसके पैतृक गांव कोइली में कर दिया गया.
दादा फुलगेन राय ने कहा कि एक नतिनी व नाती का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है उसकी भी स्थिति खराब है. डॉक्टर सोमवार की सुबह दूसरी जगह ले जाने को कह रहा था लेकिन विधायक मुन्ना यादव के कहने पर अभी उसका इलाज एसकेएमसीएच में ही चल रहा है.
मामले को लेकर फूलगेन पूर्वे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डीएसपी ने की मामले की जांच
मीनापुर पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मृतक के दादा फूलगेन पूर्वे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ब्रेड में ही फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आ रहा है. घरवाले सदमे से नहीं उबरे हैं. ब्रेड कहां से लाये, कौन दिया इसकी शिनाख्त कर ली गयी है. डीएसपी पूर्वी मुस्तफिक अहमद ने तालिमपुर गांव जाकर मामले की जांच की.
पूर्व मंत्री ने लिया जायजा
पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने परिजनों को सांत्वना दी. घटना की जांच व इलाजरत बच्चों की समुचित इलाज की मांग की. उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है.