जंक्शन पर प्री-पेड ऑटो काउंटर के पास होगी टैक्सी की बुकिंग

मुजफ्फरपुर : नये साल में मुजफ्फरपुर जंकशन पर यात्रियों को प्री-पेड टैक्सी (कार, जीप, बोलेरो, स्कॉर्पियो समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों) की सुविधा देने की कवायद तेज हो गयी है. पूर्व से निर्धारित तिथि 26 जनवरी से यात्रियों को यह सुविधा मिल सके. इसके लिए जीआरपी के साथ रेलवे संयुक्त तैयारी में जुट गया है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 4:42 AM

मुजफ्फरपुर : नये साल में मुजफ्फरपुर जंकशन पर यात्रियों को प्री-पेड टैक्सी (कार, जीप, बोलेरो, स्कॉर्पियो समेत अन्य लग्जरी गाड़ियों) की सुविधा देने की कवायद तेज हो गयी है. पूर्व से निर्धारित तिथि 26 जनवरी से यात्रियों को यह सुविधा मिल सके. इसके लिए जीआरपी के साथ रेलवे संयुक्त तैयारी में जुट गया है. सोमवार को रेल एसपी बीएन झा व सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार जंकशन पहुंच प्री-पेड टैक्सी को लेकर खोले जाने वाले काउंटर स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने प्री-पेड ऑटो काउंटर के बगल में ही प्री-पेड टैक्सी बूथ खोलने का निर्णय लिया.

इसके अलावा, प्री-पेड टैक्सी की सेवा शुरू होने के बाद बाहरी वाहनों का कैंपस में प्रवेश नहीं हो, इसके लिए रेल एसपी व सीनियर डीसीएम ने बात कर रणनीति तैयार की. इस दौरान इंजीनियरिंग विभाग को पश्चिमी कार पार्किंग स्टैंड से रेलिंग को तोड़कर पैसेंजर को आने-जाने का रास्ता बनाने का निर्देश दिया गया. संघ ने अशोक स्तंभ के समीप यात्री को चढ़ाने व उतारने का स्थल बनाने का प्रस्ताव रेलवे के समक्ष रखा है. इधर, रेल एसपी ने जीआरपी प्रभारी को परिसर में प्रवेश कर
यात्री बैठाने वाले बाहरी ऑटो चालकों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया. वहीं रेल एसपी ने बताया कि प्री-पेड टैक्सी के किराया का चार्ट बनना है. उसका अध्ययन किया जा रहा है. संघ की ओर से किराया चार्ट दिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
26 जनवरी से होगा शुरू
जंक्शन पर िनरीक्षण करते रेल एसपी व सीिनयर डीसीएम.

Next Article

Exit mobile version