आठ से दस राउंड चलीं गोलियां

राजद प्रखंड अध्यक्ष व दो पुत्रों को लगी गोली तीनों को एसकेएमसीएच में कराया गया भरती थाने में िरपोर्ट दर्ज कराते परिजन व इनसेट में एसकेएमसीएच में घायल. मुजफ्फरपुर में दारोगा पर फरसा से हमला, हालत गंभीर मुजफ्फरपुर/ पारू : पारू थाने के ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 3:58 AM

राजद प्रखंड अध्यक्ष व दो पुत्रों को लगी गोली

तीनों को एसकेएमसीएच में कराया गया भरती
थाने में िरपोर्ट दर्ज कराते परिजन व
इनसेट में एसकेएमसीएच में घायल.
मुजफ्फरपुर में दारोगा पर फरसा से हमला, हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर/ पारू : पारू थाने के ठेंगपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना प्रभारी महेंद्र कुमार, महमदपुर थाना प्रभारी मुन्ना कुमार व कुचायकोट थाने के चौकीदार कृष्णा यादव पर लोगों ने तलवार, फरसा से जानलेवा हमला किया. इसमें दो पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
उनके शरीर खून से लथपथ हो गये. इलाज के लिए पुलिस पदाधिकारियों को पारू पीएचसी में लाया गया, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा पदाधिकारी उमेश चंद्र शर्मा ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन हमले में चोटिल हुए बाकी पुलिसकर्मी थानेदारों को लेकर पीएमसीएच के लिए रवाना हो गये. हमले में
मुजफ्फरपुर में शराब…
थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के बाय हाथ की कलाई कट गयी है. वहीं, सिर पर भी फरसे से हमला कर जख्मी कर दिया गया. इसमें महमदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार का कान कट गया है. कृष्णा यादव के सिर में गंभीर चोट है. तीनों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
जख्मी चौकीदार कृष्णा यादव ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट से 445 कार्टन यानी 7140 बोतल अंगरेजी शराब पकड़ी गयी थी. यह शराब पंजाब से मुजफ्फरपुर आ रही थी. तीन जनवरी को कुचायकोट थाने में पारू थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद मुन्ना सिंह को आरोपित किया गया था. यह शराब आलू लदे ट्रक में पकड़ी गयी थी. गिरफ्तार चालक अशोक सिंह के स्वीकारोक्ति बयान पर पुलिस टीम कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए ठेंगपुर गांव पहुंची. सभी पुलिस सिविल ड्रेस में बोलेरो से थी. पुलिस जैसे ही आरोपितों के घर पर पहुंची. वहां स्थानीय अजय राय व उसके शागिर्द ने अचानक तलवार, फरसा व लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया. जान पर आफत देख थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग का प्रयास किया, लेकिन फायरिंग नहीं हो सकी. इसके बाद माफियाओं ने और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.
बयान
बाहर में छापेमारी के नियम
नियम है कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी स्वयं या अपनी टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र से बाहर छापेमारी करने जाती है तो वहां के वरीय पुलिस पदाधिकारी व संबंधित थाने को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है. जरूरत पड़ने पर स्थानीय पुलिस स्कॉर्ट करती है. बिना सूचना के दूसरे थाने क्षेत्र में छापेमारी करना नियम संगत नहीं है.
टीम मंे शामिल दो अन्य पुलिसकर्मी जख्मी, पीएमसीएच रेफर
पूर्व जिला पार्षद मुन्ना सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
गोपालगंज से छापेमारी करने आयी थी पुिलस
मुझे गोपालगंज पुलिस टीम के पारू में आने की जानकारी नहीं थी. हमले में पुलिस पदाधिकारियों के घायल होने की जानकारी मिली. मामले की छानबीन कर रहे हैं. हमले के लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी.
गौरव मंगला, एसडीपीओ सरैया

Next Article

Exit mobile version