टॉपलेस तसवीर के साथ जारी कर दिया प्रवेश पत्र

मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर की परीक्षा में वॉलीवुड के अभिनेता व अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी? इसके लिए उनके नाम व तसवीर के साथ आवेदन भी डाले गये हैं. हद तो ये है कि बिना जांच-पड़ताल, उनकी तसवीर के साथ एडमिट कार्ड भी जारी हो रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ अभिनेत्रियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 6:20 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर की परीक्षा में वॉलीवुड के अभिनेता व अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी? इसके लिए उनके नाम व तसवीर के साथ आवेदन भी डाले गये हैं. हद तो ये है कि बिना जांच-पड़ताल, उनकी तसवीर के साथ एडमिट कार्ड भी जारी हो रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ अभिनेत्रियों के नाम से जुड़े आवेदन में तो अश्लील तसवीर लगी हुई हैं. इसका खुलासा आयोग के ऑनलाइन एडमिट कार्ड से हुआ है. खास बात यह है कि जिन आवेदनों में हीरो-हीरोइन की तसवीर लगी है, उनके नाम और पते स्थानीय लड़के व लड़कियों के नाम पर अंकित हैं. आवेदक इसे आयोग की गलती मान रहे हैं.

जबकि, आयोग का दावा है कि शरारती तत्वों ने जानबूझ कर ऐसी गलती की है. मामले में आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने कहा कि आवेदन के समय ही सैकड़ों की संख्या में ऐसे आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें फिल्मी हीरो व हिरोइन की तसवीर लगी थी. कई आवेदन में अश्लील तसवीर भी लगी थी. सचिव ने कहा कि इसमें आयोग की गलती नहीं है. शरारती तत्वों ने जानबूझ कर ऐसे आवेदन डाले हैं. उन्होंने कहा कि आयोग मामले की जांच कर रहा है. दोषी आवेदकों की उम्मीदवारी रद्द की जायेगी.
वायरल हुआ एडमिट कार्ड
एक आवेदिका के एडमिट कार्ड में अश्लील फोटो लगी है. यह एडमिट कार्ड इंटर स्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आठ जनवरी, 2017 को जारी हुआ है. उसकी परीक्षा 26 फरवरी को होनी है. छात्रा नालंदा जिलेकी रहनेवाली है. यह एडमिट कार्ड वायरलटॉपलेस तसवीर के… हो गया. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 06060114 / 2014 जारी किया था. इसके बाद छात्र ने इस प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा- 2014 के लिए आवेदन किया. इस छात्र का नाम एक चर्चित अभिनेत्री के नाम पर है. हालांकि, नाम से टाइटल नहीं मिल रहा है. छात्र बीसी कोटि की है. छात्र का परीक्षा केंद्र श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली उच्च विद्यालय, आरा में है. यह प्रवेश पत्र कई व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर फेसबुक पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version