मुजफ्फरपुर: भाजपा युवा मोरचा की ओर से शनिवार को कैंपस एंबेसडर अभियान की शुरुआत हुई. इसके तहत मोरचा शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, खासकर कॉलेजों में अपना एक एंबेसडर नियुक्त कर उसके नेतृत्व में कैंपस में नरेंद्र मोदी के विकास संदेश से छात्र-छात्राओं को अवगत करा कर उसे भाजपा को मत देने के लिए प्रेरित करेगी.
शुरुआत मिठनपुरा स्थित कैरियर लॉन्चर इंस्टीटय़ूट से हुई. अमित कुमार को यहां का कैंपस एंबेसडर नियुक्त किया गया. मौके पर अपने संबोधन में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा, कांग्रेस नित यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है. आम लोगों की कमर टूट चुकी है. समाज में बेरोजगारी की समस्या काफी बढ़ गयी है.
ऐसे में कांग्रेस मुक्त भारत के निर्माण के लिए छात्र-नौजवानों को आगे आना होगा. इस दौरान छात्र नेता प्रवीण कुमार अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. संचालन नचिकेता पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन टिंकू शुक्ला ने किया. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश रौशन, जिला महामंत्री रंजन साहू, क्षेत्रीय प्रभारी मनोज तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशिष पिंटू, जिला महामंत्री संजीव कुमार झा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.