10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग में11 करोड़ का हिसाब नहीं

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग में 11 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. हिसाब नहीं मिलने से विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है. बार-बार स्कूलों से हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन स्कूल भी हिसाब देने में अपने आपको सक्षम नहीं मान रहा है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों के […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग में 11 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा है. हिसाब नहीं मिलने से विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है. बार-बार स्कूलों से हिसाब मांगा जा रहा है, लेकिन स्कूल भी हिसाब देने में अपने आपको सक्षम नहीं मान रहा है. इस मामले में शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों के दो हजार प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिक करने का फैसला लिया है. विभाग ने साफ कहा है कि यह राशि गबन मानी जायेगी.
अबतक करीब आधा दर्जन बार स्मार पत्र दे दिया गया. कई बार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. लेकिन स्कूल हिसाब नहीं दे रहा है. इन स्कूलों पर गबन की प्राथमिकी होगी. दो हजार स्कूलों को विद्यालय रख रखाव मद व अन्य खर्च के लिए विभाग ने 11 करोड़ रुपये दिये थे. स्कूलों ने राशि निकासी कर खर्च कर दिया. लेकिन अब तक हिसाब नहीं दिया है. दो वर्ष पहले का हिसाब बाकी है.
हिसाब उपलब्ध कराने तक इन प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है. अब कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जियाउल होदा खां ने बताया कि यह राशि गबन मानी जायेगी. सभी पर प्राथमिकी करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें