मन के सौंदर्यीकरण को बैंकों से मांगा सहयोग

मुजफ्फरपुर : पावर ग्रिड के बाद अब जिला प्रशासन ने सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए बैंकों से सहयोग लेने के लिए पहल शुरू कर दी है. यह सहयोग कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत ली जायेगी. इस सिलसिले में गुरुवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 4:44 AM

मुजफ्फरपुर : पावर ग्रिड के बाद अब जिला प्रशासन ने सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए बैंकों से सहयोग लेने के लिए पहल शुरू कर दी है. यह सहयोग कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत ली जायेगी. इस सिलसिले में गुरुवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

उनसे पूछा गया कि वे सौंदर्यीकरण के लिए कितनी राशि से मदद कर सकते हैं. हालांकि बैंक प्रतिनिधियों ने इसे उच्च अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र का मामला बताया. तय हुआ कि जिला प्रशासन शुक्रवार को सभी बैंकों को सीएसआर के तहत सहयोग के लिए पत्र लिखेगा. स्थानीय बैंक अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारियों से इस मामले में बात कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को देंगे.

जानकारी हो कि पावर ग्रिड ने सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये सहयोग राशि देने का फैसला लिया है. इसके लिए एमओयू की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इसके तहत पावर ग्रिड सौंदर्यीकरण के लिए पहली किस्त के रूप में 25 लाख रुपये देगा. उस राशि को खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद शेष राशि आवंटित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version