22 हमलावरों पर प्राथमिकी
थानाध्यक्षों पर हमला. हिरासत में िलये गये 11 लोगों को जेल पारू में हमले में घायल गोपालगंज के मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : पारू थाना के ठेंगपुर गांव में पुलिस पर हमले में घायल मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के बयान पर 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की […]
थानाध्यक्षों पर हमला. हिरासत में िलये गये 11 लोगों को जेल
पारू में हमले में घायल गोपालगंज के मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : पारू थाना के ठेंगपुर गांव में पुलिस पर हमले में घायल मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के बयान पर 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घायल थानाध्यक्ष के बयान में घटना के बाद छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये 11 लोगों के भी नाम शामिल हैं. इसके बाद इन्हें प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस घटना के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अजय राय के कहने पर हुआ पुलिस टीम पर हमला : गोपालगंज के कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, हवलदार नंदलाल सिंह, चौकीदार कृष्णा यादव, होमगार्ड के जवान बालेश्वर राय और अमरेश कुमार राय मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे ठेंगपुर गांव में पहुंचे थे. पुलिस टीम कुचायकोट थाना के कांड संख्या-4/17 के मुख्य अभियुक्त अजय राय के नाम-पता, आपराधिक गतिविधि के सत्यापन के लिए उक्त गांव में पहुंची थी.
गांव पहुंच कर जैसे ही पुलिस ग्रामीणों से अजय के संबंध में पूछताछ करते हुए उसके बथान के आसपास पहुंची, एक लड़का तेजी से दौड़ते हुए बथान की ओर गया और अजय राय, कृष्णा, भाग्यनारायण, आनंदी राय, विकास, रामलाल व राजू को पुकारते हुए पुलिस टीम पहुंचने की सूचना दी. इसके बाद अजय राय हाथ में तलवार लिये बाहर निकला और चंद्रिका राय, दिनेश, लखिंद्र राय, रामाशीष, हरेंद्र राय, लगन राय, मनोज राय को चिल्ला कर बुला लिया.
सभी लोग भाला-फरसा से लैस होकर वहां पहुंचे और पुलिस टीम को चारों ओर से घेर लिया. रामशीष राय अपने हाथ में गड़ांसा लहराते हुए नीरज, नरेश, नितेश, लालबाबू को भी बुला लिया. अजय राय का पिता आनंदी राय हाथ में लिये दाब के साथ पुलिस टीम की ओर ललकारते हुए बढ़ा और वीरेंद्र राय की पत्नी रंजू, चंद्रिका राय की पत्नी प्रतिमा, रामलाल राय की पत्नी महापतिया को भी बुला लिया.
अजय ने तलवार से थानेदार महेंद्र पर किया हमला : वहां जुटे उपरोक्त सभी लोग पुलिस टीम को चारों ओर से घेर कर मारो-मारो चिल्ला रहे थे. इसी बीच अपने हाथ में लि
इसके बाद आनंदी राय अपने हाथ में लिये दाब को उन पर चला दिया. इस हमले में उनके बायें हाथ की कलाई कट गयी. महेंद्र को बचाने गये चौकीदार कृष्णा यादव के सिर पर रामाशीष राय ने गड़ांसा चला दिया, जिससे उसका सिर फट गया. इसके बाद कमलेश राय व कृष्णा राय ने भी उस पर लाेहे के रॉड से हमला कर दिया. वहीं रामलाल राय ने भाले को महेंद्र के पीठ में घोंप दिया. रंजू देवी मोहम्मदपुर
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के सिर पर फरसा से वार कर दिया. इस हमले में उनका दायां कान कट गया.
जान बचाने के लिए करनी पड़ी फायरिंग : सभी हमलावर चिल्ला-चिल्ला कर पुलिस टीम में शामिल सभी सदस्यों को जान से मार देने के लिए उकसा रहे थे. साथ ही यह भी बोल रहे थे कि 15 साल पहले बाया जगदीशपुर गांव में छापेमारी करने गये दारोगा की हत्या होने के बाद से कोई पुलिसवाला उक्त गांव में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. इन पुलिसवालों की भी हत्या कर जमीन में दफन कर देना है, ताकि फिर कोई पुलिस इस गांव में छापेमारी के लिए आने की हिम्मत नहीं करे.
इसके बाद हमले में शामिल लोग पुलिस टीम का हथियार छीनने की कोशिश करने लगे. जान बचाने के लिए पुलिस के पास फायरिंग के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. पुलिस टीम ने जब फायरिंग शुरू करते हुए वहां से निकलने की कोशिश की, तो ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया. ईंट लगने से मुन्ना कुमार का दायां हाथ टूट गया. वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे पुलिसकर्मी इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे. अस्पताल से ही इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. सभी पुलिसकर्मियों की चिकित्सा के बाद पटना रेफर कर दिया. घायल थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को पटना के एसकेपुरी स्थित जीवन रेखा अस्पताल, चौकीदार कृष्णा यादव और मुन्ना कुमार को पुनाईचक के डॉ भरत सिंह के क्लिनिक में भरती कराया गया था.
अन्य नामजद को पकड़ने के िलए छापेमारी
जेल भेजे गये लोगों पर जानलेवा हमले का आरोप
पुलिस टीम पर हमले के बाद बुधवार को घटनास्थल पर एसएसपी विवेक कुमार, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश ने पुलिस बल के साथ पहुंच हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस दौरान दो महिलाओं सहित 11 लोगों कमलेश राय, नीरज कुमार, प्रतिमा देवी, लगन राय, रामाशीष राय, लालबाबू राय, नरेश कुमार, नितेश कुमार, हरेंद्र राय, मनोज कुमार और रंजू देवी को हिरासत में लिया गया था. बाद में मुन्ना कुमार के बयान में उपरोक्त लोगों का नाम आने के बाद इनके विरुद्ध पुलिस टीम पर जानलेवा हमला सहित भादवि की अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.