मुजफ्फरपुर : दारोगा और सीओ को जलाने का प्रयास, इस कारण से फेंका पेट्रोल

मड़वन : थाना क्षेत्र के गोरियारा गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गये सीओ को जलाने का प्रयास किया गया. अतिक्रमण हटाने का विरोध करने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस दौरान एक व्यक्ति पर पुलिस ने डंडे बरसाने शुरू कर दिये. आरोप है कि पिता को पिटते देख पुत्र ने वहां मौजूद सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 4:56 AM

मड़वन : थाना क्षेत्र के गोरियारा गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गये सीओ को जलाने का प्रयास किया गया. अतिक्रमण हटाने का विरोध करने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस दौरान एक व्यक्ति पर पुलिस ने डंडे बरसाने शुरू कर दिये. आरोप है कि पिता को पिटते देख पुत्र ने वहां मौजूद सीओ व दारोगा पर जला हुआ मोबिल ऑयल फेंक दिया. किसी तरह जान बचा कर सीओ वहां से भागे. आरोपित पुत्र को पुलिस ने पकड़ कर पीटा व अपने साथ ले गयी.मामले में सीओ ने तीन नामजद व छह अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अतिक्रमण हटाने के विरोध में मोबिल व केराेसिन डाल कर आग लगाने के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, गोरियारा गांव के रूदल राय व शत्रुघ्न राय ने रामचंद्र राय के खिलाफ अतिक्रमण की शिकायतमड़वन में सीओ…की थी.

अंचल कार्यालय में अतिक्रमण
वाद भी चलाया गया. नोटिस भी दिया गया. इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह, करजा थाने के दारोगा राकेश रंजन दल-बल के साथ गोरियारा गांव पहुंचे. पुलिस बल ने जैसे ही रामचंद्र राय के भुसौल को हटाया, उसकी पत्नी कौशल्या देवी, दिव्यांग भाई गोपी राय, बहू बबिता देवी आदि ने इसका विरोध कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया. रामचंद्र राय पर डंडे बरसाने शुरू कर दिये. पिता को पिटता देख अखिलेश को रहा नहीं गया. वह घर से गैलन लेकर पहुंच गया. उसमें रखे जले मोबिल ऑयल सीओ पर फेंक दिया. ऑयल का छींटा दारोगा व सिपाही पर भी पड़ा. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी.
सीओ पर पक्षपात करने का आरोप
अखिलेश की मां कौशल्या देवी ने बताया कि उनका भुसौल रास्ते पर नहीं था. रास्ते से सटे दरवाजे पर था. इससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं थी. लेकिन सीओ ने विरोधी पक्ष से मिलीभगत कर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने नाबालिग बेटे को बेरहमी से पीटा. पुलिस ने ज्यादती की सारी हदें पार कर दीं.
जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी, महिला-पुरुषों ने एक साथ लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मुझ पर मोबिल व केरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
योगेंद्र प्रसाद सिंह, सीओ

Next Article

Exit mobile version