लघु फिल्म तांडव में मनोज बाजपेयी को मिला फिल्म फेयर अवार्ड

मुजफ्फरपुर : लघु फिल्म तांडव में फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है. उन्हे यह अवार्ड शनिवार को मुंबई में आयोजित लघु फिल्म समारोह में प्रदान किया गया. लघु फिल्म के लिए पहली बार शुरू किये गये अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार लघु फिल्म तांडव अपने नाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:12 AM

मुजफ्फरपुर : लघु फिल्म तांडव में फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला है. उन्हे यह अवार्ड शनिवार को मुंबई में आयोजित लघु फिल्म समारोह में प्रदान किया गया. लघु फिल्म के लिए पहली बार शुरू किये गये अवार्ड में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

लघु फिल्म तांडव
अपने नाम कर मनोज बाजपेयी ने बिहार का नाम ऊंचा किया है. फिल्म को प्रोड्यूस मुजफ्फरपुर के कुमार श्वेताभ व निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया था. मेडिकल सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर पहचान बनाने वाले श्वेताभ ने पहली लघु फिल्म बनायी थी. जिसमें बेहतरीन अभिनय के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया है. फिल्म की कहानी ईमानदार पुलिस वाले की है. वह अपने परिवार व बच्चों की चाहत पूरी नहीं कर पाता. इससे घरवाले नाराज होते हैं. वे भी गुस्सा रहते हैं. इस तनाव को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बहुत बेहतर ढंग से निभाया था.
मुजफ्फरपुर के कुमार श्वेताभ ने बनायी थी फिल्म
लघु फिल्मों के पहले अवार्ड में रहा बिहार का दबदबा
मुजफ्फरपुर के प्रोड्यूसर व बेतिया के अभिनेता ने बढ़ाया मान

Next Article

Exit mobile version