Videos : मुजफ्फरपुर में जन्मा दो सिर, चार हाथ-पैर वाला अनोखा बच्चा

मुजफ्फरपुर : इसे कोई कुदरत का करिश्मा कह रहा है और कोई ईश्वर की मर्जी. मुजफ्फरपुर में एक मां की कोख में एक जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ है. जन्म से ही बच्चे के शरीर से जुड़ा हुआ एक और बच्चा पैदा हुआ है. चिकित्सक इसे रेयर केस मामन रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 1:42 PM

मुजफ्फरपुर : इसे कोई कुदरत का करिश्मा कह रहा है और कोई ईश्वर की मर्जी. मुजफ्फरपुर में एक मां की कोख में एक जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ है. जन्म से ही बच्चे के शरीर से जुड़ा हुआ एक और बच्चा पैदा हुआ है. चिकित्सक इसे रेयर केस मामन रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे बच्चों के ज्यादा देर तक जिंदा रहने की संभावना कम होती है. चिकित्सक कहते हैं कि लाखों जन्म में से एक जन्म बच्चों का ऐसा भी होता है. और यह गर्भाशय में अंडे के संचेतन अवस्था के दौरान फूट जाने से होता है.

डॉक्टरों ने दी दिल्ली ले जाने की सलाह

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक बच्चा जन्म लिया है. इस बच्चे के शरीर में एक और बच्चे का शरीर जुड़ा हुआ है.इनबच्चों को देखकर चिकित्सक भी हैरान हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे बच्चों में 25 से 30 फीसदी ही जिंदा बचने की संभावना रहती है. क्योंकि ऐसे बच्चों का जन्म गर्भाशय में अंडा संचेतना के दौरान फूट जाता है. इसलिये ऐसे बच्चे पैदा होते हैं. बच्चों को पेट आपस में जुड़ा हुआ है, वहीं हाथ पैर अलग-अलग है, दोनों बच्चों का सिर भी अलग-अलग है.

https://twitter.com/prabhatkhabar/status/820906346463653888

दोनों का शरीर जुड़ा हुआ है

चिकित्सकों ने बच्चे को दिल्ली और लखनऊ ले जाने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि बच्चे की स्थिति काफी नाजुक है और उसके समुचित इलाज की व्यवस्था दिल्ली में ही है. जिले की महिला रोग विशेषज्ञ मंजू जयसवाल और राजीव चैतन्य ने बताया कि बच्चे के बचने की संभावना काफी कम है. गर्भाशय में पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने की वजह से बच्चे के कई अंग पूर्ण विकास नहीं कर पाते हैं और इस वजह से ऐसे बच्चे पैदा होते हैं. फिलहाल अजीबोगरीब बच्चे के पैदा होने की बात अस्पताल में आग की तरह फैल गयी है और उसे देखने के लिये भारी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version