मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार मिश्र को प्रखंडवार शिविर लगा नेत्र नि:शक्तों को जांच कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया था, लेकिन डॉ मनोज ने नेत्र जांच के लिए उपकरण नहीं होने का खुलासा कर विभाग की पोल खोल दी है. उन्होंने जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह व सीएस ललिता सिंह को पत्र लिख कर शिविर लगाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जांच शिविर के लिए विभाग ने मात्र एक टॉर्च दिया है. इसके अलावा कोई भी ऐसा उपकरण नहीं है, जिससे जांच कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा सके.
Advertisement
डीएम व सीएस को लिखा पत्र उपकरण है नहीं, कैसे लगेगा नेत्र जांच शिविर
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार मिश्र को प्रखंडवार शिविर लगा नेत्र नि:शक्तों को जांच कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया था, लेकिन डॉ मनोज ने नेत्र जांच के लिए उपकरण नहीं होने का खुलासा कर विभाग की पोल खोल दी है. उन्होंने जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह व सीएस […]
डॉ मनोज कुमार ने डीएम व सीएस को पत्र लिख कहा है कि प्रखंडवार शिविर लगाने के लिए उचित संसाधन उपलब्ध नहीं है.
बिना उचित संसाधन के नेत्र जांच करना न तो तकनीकी रूप से और न ही मरीजों के हित में सही है. उन्होंने कहा कि नेत्र में विकलांगता का प्रतिशत का निर्धारण मरीज के आंखों की रोशनी, नेत्र परत की स्थित, नेत्र का दबाव पर निर्भर होता है. शिविर के लिए एक टॉर्च के अलावा कोई भी उपकरण नहीं है. ऐसे में बिना संसाधन विकलांगता प्रमाणपत्र देना मरीजों से धोखा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement