मुजफ्फरपुर : अगले दो-तीन दिनों में मौसम बदलने का अनुमान है. इसके संकेत भी मिलने लगे हैं. मंगलवार अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. बफीर्ली हवा की रफ्तार में भी कमी आयी है. हालांकि,
रात में कनकनी वाली ठंड अब भी जारी है. न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों में दिन में आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 21-23 व न्यूनतम 5-8 डिग्री के बीच रह सकती है. पछिया हवा चलने से सुबह व शाम में ठंड महसूस होगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 85 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 50-60 प्रतिशत रहेगी. दिन में तेज धूप निकलेगी. सुबह में हल्का कुहासा रह सकता है.
मौसम में गरमाहट आने के साथ आम व लीची में फूल एवं फल आने का समय आ गया है. जाे किसान आम व लीची पर कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पाये हैं, उन्हें तत्काल इमीडाक्लोप्रिड दवा 1.5 मिली प्रति लीटर पानी या प्रोफकनोफाॅस 1.5 से 2.0 प्रति लीटर पानी में घोल बना कर पौधे के पत्तियों पर छिड़काव किया जाना चाहिए. चार दिन पहले कड़ाके की ठंड व पाला से आलू व मक्का की फसल को काफी क्षति पहुंची है. इस स्थिति में मक्का की फसल जो 60-65 दिनों की हो गयी है, उसमें सिंचाई कर 50 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर के दर छिड़काव करना बेहतर होगा. आलू को झुलसा रोग से बचाने के लिए प्रत्येक दस दिन पर सिंचाई कर दवा का छिड़काव करें. ठंड में दुधारु पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए हरे चारे के मिश्रण के साथ दाना खिलाएं. पशुओं को कैल्शियम की सूई एवं तरल कैल्शियम दाना में मिला कर देना चाहिए.
सामान्य से ऊपर चढ़ा तापमान, मौसम रहेगा साफ
अधिकतम 23 व न्यूनतम 6.8 डिग्री सेल्सियस