24 से होगा नयी बसों का परिचालन

मुजफ्फरपुर : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय व परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सह बीएसआरटीसी की प्रशासक सुजाता चतुर्वेदी 24 जनवरी को नयी बसों के परिचालन का शुभारंभ इमलीचट‍्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) डिपो से करेंगे. बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि शुभारंभ 23 जनवरी को होना था. लेकिन मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:02 AM

मुजफ्फरपुर : परिवहन मंत्री चंद्रिका राय व परिवहन विभाग की प्रधान सचिव सह बीएसआरटीसी की प्रशासक सुजाता चतुर्वेदी 24 जनवरी को नयी बसों के परिचालन का शुभारंभ इमलीचट‍्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) डिपो से करेंगे. बीएसआरटीसी के प्रमंडलीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि शुभारंभ 23 जनवरी को होना था. लेकिन मुख्यालय से जारी निर्देश पर तिथि को एक दिन आगे बढ़ाया गया है. बीएसआरटीसी मुजफ्फरपुर को 90 में से 50 लो फ्लोर बसें उपलब्ध करा दी गयी हैं.

शेष जल्द ही आ जायेंगी. इनमें से मुजफ्फरपुर डीपो से 14 रूटों पर 75 बसें, सीतामढ़ी के पांच रूटों पर 10 और मोतिहारी के चार रूटों पर पांच बसें चलेंगी. सीतामढ़ी डीपो को 10 बसें उपलब्ध करा दी गयी हैं. अगले लॉट में मोतिहारी डीपो को बस उपलब्ध करायी जायेगी. 24 को शिवहर से पटना के लिए एक बस का परिचालन शुरू किया जायेगा जो मुजफ्फरपुर होकर जायेगी. उधर, मोतिहारी व सीतामढ़ी में नयी बसों की खेप पहुंचने से पूर्व वहां के पंप काे चालू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बसों के परमिट के लिए आवेदन तैयार किया जा रहा है.

साथ ही सभी रूटों पर किराया निर्धारित की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नयी बसों के परिचालन से पूर्व डिपो यात्रियों की सुविधा के लिए पार्क, पीने का पानी, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा की जा रही है. जल्द ही यहां से लंबी दूरी के लिए एसी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में जायेंगी. यह सेवा फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version