कई दिनों से छात्रा के साथ कर रहा था छेड़खानी

तीसरी के छात्र काे किया अगवा दबाव बनने पर दो घंटे में छोड़ा मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर तीन के रहने वाले मो फैजुद्दीन के आठ वर्षीय बेटे मो इरफान फैज का बुधवार का शाम साढ़े सात बजे घर से ही अपहरण हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 5:02 AM

तीसरी के छात्र काे किया अगवा दबाव बनने पर दो घंटे में छोड़ा

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्तपुरी लेन नंबर तीन के रहने वाले मो फैजुद्दीन के आठ वर्षीय बेटे मो इरफान फैज का बुधवार का शाम साढ़े सात बजे घर से ही अपहरण हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो मो फैजुद्दीन ने बक्शी कॉलोनी के रहनेवाले मो अफजल, मो हसनैन व अमन राव का घटना में शामिल होने का आराेप लगाया. इस पर पुलिस व मोहल्ले के लोगों ने उनके घरों में पहुंच कर दबाव बनाया. इसके दो घंटे बाद ही इरफान को भगवानपुर के पास छोड़ दिया गया. वह राेते-बिलखते किसी तरह अपने घर पहुंचा. इस मामले में काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मो फैजुद्दीन ने बताया कि साढ़े सात बजे के करीब में बेटे को ट्यूशन पढ़ाने टीचर आते हैं. उसी वक्त पहले से घात लगाये अपराधियों ने घर की बाउंड्री में घुस कर बेटे मो इरफान का अपहरण करते हुए उसे स्कॉर्पियों में बैठा कर ले गये. इसकी जानकारी होते ही मोहल्ले के सारे लोग उसे ढूंढ़ने लगे. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. बताया कि इरफान प्रभात तारा में कक्षा तीसरी का छात्र है.
पिछले साल जून में भी हुआ था अपहरण : मो इरफान फैज का अपहरण पिछले साल 21 जून माह में अपहरण हुआ था. फैजुद्दीन ने बताया कि उस वक्त मो अफजल, मो हसनैन सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद दिन में ही बीबीगंज एनएच पर बेटे सही सलामत मिला था. इसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था.
पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाते हुए फैजुद्दीन ने बताया कि मो अफजल व मो हसनैन ने बेटे का अपहरण किया है. इस मामले में दोनों के खिलाफ पहले भी प्राथमिकी दर्ज है और दाेनों जेल भी जा चुके हैं. मो फैजुद्दीन का जूरन छपरा में गैराज है.
बख्शी कॉलोनी के रहनेवाले तीन लोगों पर लगाया छात्र के पिता ने लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version