मुजफ्फरपुर : छींटाकशी का विरोध करना एक कोचिंग संचालक को महंगा पड़ा. एमआइटी के पास स्थित कोचिंग संचालक चंदन कुमार को छात्रों ने बुरी तरह पीटा और गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी. इस बीच मोहल्ले वाले आगे आये. तब जाकर मामला शांत हुए. इस घटना के कारण करीब आधे घंटे तक एमआइटी के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा. मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस दोनों पक्ष को थाने पर ले आयी.
ब्रह्मपुरा में छात्रों ने कोचिंग संचालक को जम कर पीटा
मुजफ्फरपुर : छींटाकशी का विरोध करना एक कोचिंग संचालक को महंगा पड़ा. एमआइटी के पास स्थित कोचिंग संचालक चंदन कुमार को छात्रों ने बुरी तरह पीटा और गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी. इस बीच मोहल्ले वाले आगे आये. तब जाकर मामला शांत हुए. इस घटना के कारण करीब आधे घंटे तक एमआइटी के आसपास […]
वहां छात्रों के लिखित माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ.
दाउदपुर कोठी के कोचिंग संचालक चंदन ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एमआइटी गेट के पास से गुजर रहा था. इसी बीच मोतीपुर के एक छात्र ने कुछ साथियों के साथ छींटाकशी की. इसका विरोध करने पर वे लोग मुझे पीटने लगे. आसपास के लोगों ने मुझे बचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. दूसरी ओर, इस घटना को लेकर कई तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मंगलवार को कुछ छात्रों ने एक छात्रा के साथ छींटाकशी की थी.
इसका विरोध कुछ लोगाें ने किया था. इसके बाद छात्र वहां से भाग खड़े हुए थे. बुधवार को भी छात्रों ने कुछ इसी तरह की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. इसका विरोध फिर से हुआ. लेकिन इस बार छात्र एकजुट होकर मारपीट करने लगे. इस पर मोहल्ले के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए छात्रों को शांत कराया और छात्रों से माफी मंगवाई.
ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने लिखित तौर पर माफीनामा मांग ली है. मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. छेड़खानी की कोई वारदात नहीं है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रों ने मांगी माफी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है