अहियापुर में एक एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जा

मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक के समीप लोगों ने बिहार सरकार की एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन, इसकी चिंता यहां के पुलिस पदाधिकारियों को नहीं है. जबकि इस जमीन से होकर मुहल्ले के लोगों का आना-जाना होता है. बच्चों के खेलने की यही एक मात्र जगह है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 8:45 AM
मुजफ्फरपुर . अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक के समीप लोगों ने बिहार सरकार की एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. लेकिन, इसकी चिंता यहां के पुलिस पदाधिकारियों को नहीं है. जबकि इस जमीन से होकर मुहल्ले के लोगों का आना-जाना होता है. बच्चों के खेलने की यही एक मात्र जगह है.
नाजिरपुर मोहल्ले निवासी निर्मला देवी, सुनीता गुप्ता, लाल बाबू राय, राजू प्रसाद, सुनील कुमार व ग्रामीण लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया था. शिकायतकर्ता का कहना है कि दो जनवरी को एसडीओ पूर्वी ने इस जमीन पर धारा 144 लगाने का आदेश दिया. इस आदेश का पालन कराने की जिम्मेवारी अहियापुर थाने को दी गयी थी. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
सरकारी जमीन पर पक्का मकान का निर्माण जारी है. कब्जा करनेवालों से कोई मुंह नहीं लगाना चाह रहा है. लोगों का कहना है पुलिस ने जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त नहीं कराया तो आंदोलन होगा. लोग धन-बल व ताकत की बदौलत जमीन की घेराबंदी में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version