वीसी कोटा से नामांकन बना गले की हड्डी

धनबाद: विभावि के बीएड कॉलेजों के नामांकन में घालमेल का आरोपित गुरुनानक कॉलेज धनबाद को कुलपति कोटे पर नामांकन लेना महंगा पड़ा. विभावि ने कॉलेज को शो-कॉज किया है. कॉलेज पर निर्धारित सीट से नौ अधिक नामांकन लेने का आरोप है. जबकि कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराये साक्ष्य के अनुसार दो विषयों में एक-एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 9:40 AM

धनबाद: विभावि के बीएड कॉलेजों के नामांकन में घालमेल का आरोपित गुरुनानक कॉलेज धनबाद को कुलपति कोटे पर नामांकन लेना महंगा पड़ा. विभावि ने कॉलेज को शो-कॉज किया है. कॉलेज पर निर्धारित सीट से नौ अधिक नामांकन लेने का आरोप है. जबकि कॉलेज द्वारा विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराये साक्ष्य के अनुसार दो विषयों में एक-एक सीट पर अधिक नामांकन लेने का मामला ही बनता है.

विभावि की सूची में जिन विषयों में पूरा नामांकन लिया गया है, उसे भी कम कर दिखाया गया है. निर्धारित सीट से अधिक जो दो नामांकन हुए हैं, वे कुलपति कोटे के लिए जारी विशेष पत्र पर लिये गये हैं. वह भी तब जब संबंधित विषयों में सीट बची नहीं थी.

कॉलेज ने विवि को भेजा हिसाब : विभावि द्वारा जीएन कॉलेज में जो सात अन्य सीट जो एक्सट्रा में दिखायी जा रही है, उसे कॉलेज ने निराधार बताया है. कॉलेज का आरोप है कि जिस विषय में उन्होंने सीट भर नामांकन लिया है उस विषय में कम सीट दिखायी गयी है. यही नहीं दो एक्स कैंडिडेट को भी एक्सट्रा दिखा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version