एसएसबी को प्रवेश की नहीं मिल रही अनुमति

कमांडेंट ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से की शिकायत मुजफ्फरपुर : 27 वाहिनी एसएसबी के बेला स्थित इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आइडीपीएल) में स्थानांतरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है. प्लांट इंचार्ज बियाडा के अनापत्ति प्रमाण पत्र व रेंट एग्रीमेंट के बिना उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं. एसएसबी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 3:35 AM

कमांडेंट ने डीएम धर्मेंद्र सिंह से की शिकायत

मुजफ्फरपुर : 27 वाहिनी एसएसबी के बेला स्थित इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आइडीपीएल) में स्थानांतरण को लेकर विवाद शुरू हो गया है. प्लांट इंचार्ज बियाडा के अनापत्ति प्रमाण पत्र व रेंट एग्रीमेंट के बिना उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं. एसएसबी के कमांडेंट ने इसकी शिकायत डीएम धर्मेंद्र सिंह से की है. विवाद सुलझाने के लिए डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार को विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है.
मामले को लेकर वहां विधि-व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. इसे देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार को महाप्रबंधक के सहयोग के लिए एक पुलिस पदाधिकारी व पर्याप्त बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
फिलहाल 27 वाहिनी एसएसबी झपहां स्थित शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में कैंप कर रही है. हाइकोर्ट के आदेशानुसार उसे उस जगह को खाली करना है. एसएसबी ने नये कैंप के लिए जिला प्रशासन से जमीन मांगी है. जमीन की तलाश पूरी होने तक डीएम ने कैंप को आइडीपीएल के खाली पड़े क्वार्टरों में स्थानांतरित करने का फैसला लिया है. फिलहाल वहां के अधिकांश क्वार्टर जर्जर हैं. उसकी मरम्मती होनी है. इसी सिलसिले में एसएसबी के कमांडेंट ने अपनी एक टीम वहां भेजी थी. लेकिन, प्लांट इंचार्ज ने उन्हें परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. आइडीपीएल के क्वार्टर में रहने के लिए एसएसबी को किराया भी देना है. डीएम ने किराया तय करने की जिम्मेदारी एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को दी थी.
हालांकि अभी तक किराया का निर्धारण नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version