कॉलेजकर्मियों का धरना 12वें दिन भी जारी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में कॉलेज कर्मियों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने विवि प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कहा कि विवि की तानाशाही नीति के कारण कर्मियों का मामला लटका हुआ है. महासंघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 3:35 AM

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में कॉलेज कर्मियों की हड़ताल 12वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने विवि प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कहा कि विवि की तानाशाही नीति के कारण कर्मियों का मामला लटका हुआ है.

महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष एमपी जायसवाल व मंत्री इंद्र कुमार दास ने कहा कि विवि अगर कर्मियों की मांगों का कार्यालय आदेश जारी नहीं करता है, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. तीन बार वार्ता करने की कोशिश की गयी, लेकिन अधिकारियों ने मांगाें को नजरअंदाज किया है. इस कारण कर्मियों में काफी गुस्सा भी है. दूसरी ओर विवि कर्मचारी संघ सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला लिया है.

इसमें विवि कर्मी प्रमोशन को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस बार लड़ाई आर-पार की होगी.

Next Article

Exit mobile version