गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर चौक की घटना

दरवाजे पर शराब पीने से मना किया, तो पीटा मनियारी : महंथ मनियारी में शनिवार की रात दरवाजा पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर गुस्साये शराबियों ने एक अधेड़ महिला की पिटाई कर दी. इस संबंध में महिला ने रविवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गयी. लेकिन थाना क्षेत्र का हवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:22 AM

दरवाजे पर शराब पीने से मना किया, तो पीटा

मनियारी : महंथ मनियारी में शनिवार की रात दरवाजा पर बैठकर शराब पीने से मना करने पर गुस्साये शराबियों ने एक अधेड़ महिला की पिटाई कर दी. इस संबंध में महिला ने रविवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गयी. लेकिन थाना क्षेत्र का हवाला देकर लौटा दिया गया. महिला इंसाफ के लिए महिला थाना से मनियारी थाना और मनियारी थाना से महिला थाने की चक्कर काट रही है. बताया जाता है कि मानव शृंखला कार्यक्रम से शामिल होकर घर लौटी थी. शाम में करीब आठ बजे गांव के ही तीन लोग हाथ में शराब की बोतल लेकर मेरे दरवाजे पर आकर पीने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. उन्होंने कहा कि महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गयी थी. लेकिन वहां से मनियारी थाना का हवाला देकर लौटा दिया गया. जब मनियारी थाना पहुंची तो वहां भी प्राथमिकी से इनकार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर एसएसपी व आइजी से गुहार लगायेगी. सरपंच जयप्रकाश ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version