भाजपा आरक्षण के पक्ष में : शाहनवाज
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यूपी चुनाव में भाजपा हर गंठबंधन पर भारी, मिलेगा अपार बहुमत मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आरक्षण को लेकर पार्टी के स्टैंड को साफ करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण के पक्ष में है और आगे भी रहेगी. आरएसएस भी आरक्षण के खिलाफ नहीं […]
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यूपी चुनाव में भाजपा हर गंठबंधन पर भारी, मिलेगा अपार बहुमत
मुजफ्फरपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आरक्षण को लेकर पार्टी के स्टैंड को साफ करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण के पक्ष में है और आगे भी रहेगी. आरएसएस भी आरक्षण के खिलाफ नहीं है. खुद पीएम कह चुके हैं कि आरक्षण जारी रहेगा. इसके बाद इस मसले पर टीका टिप्पणी का सवाल ही नहीं उठता है. आरएसएस के प्रचारक प्रमुख मनमोहन वैध के बयान पर सफाई देते देते हुए कहा कि वैध जी के बयान की गलत तरीके से व्याख्या की गयी है. विपक्षी पार्टी बयान को तोड़-मरोड़ कर भ्रम फैला रही है. लेकिन इनका मंसूबा पूरा नहीं होगा. वे रविवार को मिठनपुरा स्थित बोचहां विधायक के आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. यूपी चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पिता –
पुत्र (मुलायम व अखिलेश) अपना नाकामी छुपाने के लिए चार महीने से फैमली ड्रामा कर रहे हैं. पार्क पर कब्जा, जमीन पर कब्जा, दंगा व बलात्कार की दाग को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी का कुनबा आपस में उलझ कर जनता का ध्यान बांटने की साजिश कर रही है. लेकिन इनको पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश की जनता पीएम मोदी के विकास रथ पर सवारी का मन बना चुकी है. यूपी में किसी का गंठबंधन नहीं चलेगा. भाजपा अपार बहुमत से जीत हासिल करेगी. गोवा व उत्तराखंड में भी कमल खिलेगा. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कांग्रेस मजबूरी में सपा के दरवाजे पर भटक रही है. लेकिन राहुल जी को अब तक समझ लेना चाहिए कि जो पुत्र पिता को झटका दे सकता है. उनसे कितना रिश्तेदारी निभायेगा. मौके पर बैंक प्रबंधक सह विधायक पति उमेश प्रसाद, देवांशु किशोर, मुखिया मो अफरोज, गोपाल शरण सिंह मो मुजाहिद नैयर आदि उपस्थित थे.
होम डिलेवरी बंद कराएं नीतीश जी. राज्य में शराबबंदी के फैसले को सही बताते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस निर्णय का श्रेय भाजपा को ही जाता है. सरकार ने तो आंशिक शराबबंदी कर आधा-अधूरा काम किया था. बीजेपी के पूण शराबबंदी के मांग के बाद पूरे तौर पर शराबबंद हुआ. लेकिन राज्य में शराब का आवक बंद नहीं हुआ है. वास्तविकता तो यह है कि अब शराब की होम डिलेवरी हो रहा है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शराबबंदी को लेकर नाम नहीं काम करने की जरूरत है. शराबबंदी कानून में भी सुधार की जरूरत है. तुगलकी फरमान से सिर्फ काम नहीं चलेगा.