अजंता टाइप की मूर्तियां पहली पसंद

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा में अब नौ दिन शेष हैं, ऐसे में मां की प्रतिमाओं की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पूजा आयोजक प्रतिमा पसंद कर दुकानदार को एडवांस दे रहे हैं. हालांकि, इस बार कलात्मक प्रतिमा की मांग काफी ज्यादा है. खासकर अजंता स्टाइल की प्रतिमा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:24 AM

मुजफ्फरपुर : सरस्वती पूजा में अब नौ दिन शेष हैं, ऐसे में मां की प्रतिमाओं की बुकिंग शुरू हो चुकी है. पूजा आयोजक प्रतिमा पसंद कर दुकानदार को एडवांस दे रहे हैं. हालांकि, इस बार कलात्मक प्रतिमा की मांग काफी ज्यादा है. खासकर अजंता स्टाइल की प्रतिमा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कीमत ज्यादा होने के बावजूद ग्राहक एडवांस चुका कर उसे बुक करा रहे हैं. कई कारीगरों के यहां पहले से इसके लिए ऑर्डर भी दिये गये थे. हरिसभा, दीपक सिनेमा रोड व कालीबाड़ी रोड में अजंता टाइप की प्रतिमा काफी संख्या में तैयार की गयी है. कारीगर दिन-रात नक्काशी कर प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं.

मिट्टी से बनाया जा रहा जेवर व साड़ी
अंजता टाइप की प्रतिमा में मां के जेवर व साड़ी मिट्टी से बनाये जा रहे हैं. विभिन्न रंगों को भर कर इसे वास्तविक रूप दिया जा रहा है. मूर्तिकार राधारमण पप्पू कहते हैं कि इस टाइप की प्रतिमाओं में कुशलता चाहिए. शहर में ऐसे मूर्तिकार काफी कम हैं, जो इन मूर्तियों को अंतिम रूप दे सके. ऐसी मूर्तियां खूबसूरत हेाती है, लेकिन इसे बनाने में मेहनत अधिक लगता है. लोगों की डिमांड के कारण बाहर के कारीगरों को बुलाया गया है. मूर्तिकार अरुण पंडित कहते हैं कि शहर में पहले प्रतिमा खरीद कर अलग से साड़ी व जेवर पहनाने की परंपरा थी, लेकिन अब ऐसी प्रतिमा की मांग काफी कम है.

Next Article

Exit mobile version