एस्सेल कार्यालय में जड़ा ताला
गुस्सा. बिजली बिल में गड़बड़ी व मीटर तेज चलने की शिकायत पर हंगामा 16 सू्त्री मांगों को लेकर उपभोक्ताओं ने एस्सेल के माड़ीपुर कार्यालय में जमकर हंगामा किया और ताला जड़ दिया. कंपनी के बिजनेस हेड के 15 दिन में समस्या के समाधान के आश्वासन पर लोग शांत हुए. मुजफ्फरपुर : बिजली बिल में गड़बड़ी, […]
गुस्सा. बिजली बिल में गड़बड़ी व मीटर तेज चलने की शिकायत पर हंगामा
16 सू्त्री मांगों को लेकर उपभोक्ताओं ने एस्सेल के माड़ीपुर कार्यालय में जमकर हंगामा किया और ताला जड़ दिया. कंपनी के बिजनेस हेड के 15 दिन में समस्या के समाधान के आश्वासन पर लोग शांत हुए.
मुजफ्फरपुर : बिजली बिल में गड़बड़ी, तेज मीटर की शिकायत, अवैध वसूली समेत 16 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण कंपनी एस्सेल ऑफिस में उपभोक्ताओं ने जमकर हल्ला-हंगामा किया. आंदोलनकारियों ने माड़ीपुर स्थित ऑफिस के मुख्य द्वार में ताला जड़ कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही काउंटर पर जमा हो रहे बिजली बिल समेत अन्य काम को ठप करा दिया. सुबह करीब 11 बजे से शुरू हल्ला-हंगामा दोपहर बाद तीन बजे तक जारी रहा. काउंटर बंद कराने का जब कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसका विरोध किया, तो आंदोलनकारियों व कर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. काउंटर नंबर तीन पर तैनात कर्मी ने आंदोलन कर रहे लोगों को अपशब्द कह दिया. इस पर लोग भड़क गये. काउंटर का शीशा को तोड़ने का प्रयास किया.
हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस बल ने हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा मामला शांत कराया. बाद में जीएम कॉरपोरेट आशीष राजदान की पहल पर बिजनेस हेड तारिक खान के साथ आंदोलनकारी नेताओं की वार्ता हुई. इसमें बिजनेस हेड ने मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिनों का लिखित रूप में समय मांगा. इसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. आंदोलन का नेतृत्व अजय पांडेय, निकटमत प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार ठाकुर, एम राजू नैय्यर, देवांशु किशोर, अनय राज आदि कर रहे थे.
गायघाट. एस्सेल कंपनी की मनमानी के विरोध में मैठी फीडर में तालाबंदी कर वाइएसएस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा रहा है. बीपीएल कनेक्शन पर भी पैसे की उगाही की जा रही है. बीपीएल कनेक्शन वालों को भी छह से सात हजार रुपये का बिल भेजा जा रहा है. बेरुआ पंचायत के चोरनिया गांव में 300 कनेक्शन पर मात्र 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर दिया गया है. इससे हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहती है. 15 दिनों में समस्या में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष आदित्य राज ने किया. अविनाश कुमार, राजू कुमार, रीतेश चौधरी, मंजू देवी, गुड़िया कुमारी आदि प्रदर्शन में शामिल थे.
कांटी. एस्सेल के खिलाफ सोमवार को वाइएसएस कार्यकर्ताओं ने शशिभूषण सत्या के नेतृत्व में प्रखंड परिसर स्थित एस्सेल कार्यालय में तालाबंदी कर दी. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में आंनद मोहन, दिलजीत गुप्ता, ज्योति कुमारी, रामप्रवेश ओझा, चिंटू गिरी आदि शामिल थे.
मड़वन. मो अजहर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एस्सेल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इससे दिनभर कामकाज ठप रहा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का हुजूम जिला मुख्यालय की ओर बढ़ गया. पंसस पति बलराम तिवारी व समाजसेवी विशुनदेव सहनी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया.