मुजफ्फरपुर : नेताजी की जयंती पर समाहरणालय सभागार में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्य, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
सुभाषचंद्र बोस ने आजादी के लिए लिया था ब्रिटिश हुकूमत से लोहा
मुजफ्फरपुर : नेताजी की जयंती पर समाहरणालय सभागार में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार आर्य, जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार गंगवाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी. बिहार बंगाली समिति, हरिभक्ति प्रदायिनी सभा, ओरियेंट […]
बिहार बंगाली समिति, हरिभक्ति प्रदायिनी सभा, ओरियेंट क्लब व निखिल भारत बंक साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में हरिसभा स्कूल समारेाह का आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. दूसरे सत्र में रक्तदान शिविर लगाया गया. इस मौके पर डॉ वीसी वर्मा, डॉ डीपी दास, डॉ डीके दास ने रक्तदान के महत्व के बारे में लोगों को बताया. अायोजन में असीम सिन्हा, श्याम सुंदर राय, सुब्रत सिन्हा, तपन बसाक, प्रदीप राय, देवाशीष गुहा, अभिजीत डे, दिपाली चटर्जी, झूमा दास सहित कई सदस्यों की भूमिका रही.
एलएस कॉलेज के भौतिक विभाग में सोमवार को आदर्श बिहार छात्र संघ की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने सुभाष चंद्र बोस के पदचिह्न पर चलने का संकल्प लिया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि गांधीजी और नेताजी के विचार नहीं मिलते थे, इसके बावजूद दोनों लोग एक-दूसरे का बहुत ही सम्मान करते थे.
एलएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ बीएस झा ने कहा कि नेताजी ने विश्व के उन सभी देशों को प्रेरणा दी, जो किसी अन्य देश के अधीन थे. उन्होंने भारत की आजादी के लिए ब्रिटिश हुकूमत की विशाल फौज से लोहा लिया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ रंधीर कुमार सिन्हा ने आयोजन के लिए एबीसीएस को धन्यवाद दिया. अंत में स्वामी विवेकानंद मेधा प्रतियोगिता के वर्ग आठ एवं नौ के 31 सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर डॉ नीरज, डॉ राकेश, अरविंद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ पकंज पुरुषोत्तम, सोनू कुमार मौजूद थे.
जूरन छपरा स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता विनोद प्रसाद यादव ने की. इस मौके पर मो दाउद, सुजीत कुमार, चक्रधर पासवान, सुबोध कुमार, असलम, रघुनाथ राय, समां परवीन मौजूद थीं.
एआइडीवाइओ की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस आेरियंट क्लब मैदान से आम गोला होते हुए आरडीएस कॉलेज पहुंचा. साथ ही मांग कि 23 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया जाये. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेताजी के आदर्शों पर चलने की सीख दी. कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ एनएम रिजवी ने कहा कि आज के युवाओं को उनसे सीख लेने की जरूरत है. कहा कि मौजूदा समय में जो समस्याएं है उसके खिलाफ जुझारू छात्र आंदोलन करें.
ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड देवव्रत विश्वास ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशप्रेम दिवस का शुभारंभ किया. इसमें अमेरिका महतो, अशोक प्रसाद, अमरेश कुमार, धमेंद्र कुमार आदि शामिल थे.
एआइडीएसओ के पूर्व राज्य उपाध्यक्ष इंद्र देव राय ने कहा कि नेताजी की तरह क्रांति लानी होगी, तभी देश में बदलाव होगा. एसआरएपी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जनक साह, एआइडीएसओ के जिला सचिव लाल बाबू राय, कुमोद राय, रंजीत कुमार, उदय झा, मुकेश मांझी, मो माजीद, प्रेम कुमार झा, सरोज सुमन, मुकेश, रविरंजन कुमार, रिंकी कुमारी, कॉजल कुमारी, कुमाेद कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया.
उपमन्यु प्रेप पब्लिक स्कूल, अलकापुरी भगवानपुर में बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी निकाली व नेताजी के जीवन पर आधारित गगनभेदी नारे लगाये. स्कूल परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बच्चों से नेताजी के जीवन-दर्शन अपनाने की अपील की. वहीं, ब्रह्मपुरा स्थित उपमन्यु प्रिपरेशन प्वाइंट पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी नेताजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रभारी हेवेंद्र ठाकुर ने नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी.
पतंजलि योग समिति की ओर से सोमवार को सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. समारोह में सभी गांवों व वार्डों में स्थायी योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. समारोह में मंडल प्रभारी सुधीर कुमार, सुषमा सिंह, सीताराम महतो, पूजा कुमारी, खुशी कुमारी, विजय कुमार मौजूद थे.
पताहीरूप के डॉ श्यामजी सुमांती मिश्र पुस्तकालय में नेताजी की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि डॉ श्यामजी मिश्र ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कवयित्री शुभ्रा सौम्या ने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए देश विदेश में शौर्य व पराक्रम का परिचय दिया है. इस मौके पर राकेश कुमार मिश्र, सुमांती मिश्र, वीणा कुमारी, अशोक शाही, सीमा कुमारी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद के जिला कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार ने किया. मौके पर दिलीप कुमार, अजीत कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार, सुजीत, कुमोद शामिल थे.
नागरिक मोरचा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति ने भी शुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा, परमेश्वरी देवी, ओम प्रकाश तुलस्यान, रीता कुमारी, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, केशव कुमार मिश्र, आलोक अभिषेक, महेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सत्येन, जयमंगल राम, रवि आनंद, नागेंद्र नाथ ओझा, अमित, हेमनारायण शामिल थे.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भी जिलाध्यक्ष डॉ रविशंकर चैनपुरी के आवास पर जयंती पर समारोह आयोजित किया. इस दौरान यदुवीर श्रीवास्तव, प्रकाश वर्मा, मधुरेश कुमार श्रीवास्तव, मोहित मोहन, विजय सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, आनंद मोहन, अजय गौड़, केके श्रीवास्तव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement