शादी के बाद सदर अस्पताल में कर रहे थे शराब पार्टी, उसके बाद…
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय के बगल वाले कमरे में सोमवार की दोपहर शराब पीते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में से तीन को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी हैं. एक अन्य टेंट का कारोबार करता है. पुलिस चारों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. […]
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय के बगल वाले कमरे में सोमवार की दोपहर शराब पीते चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में से तीन को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी हैं. एक अन्य टेंट का कारोबार करता है. पुलिस चारों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. वहां सभी से पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने सदर अस्पताल में शराब की यह दावत दी थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह को सूचना मिली थी कि सदर अस्पताल में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनानेवाले कार्यालय के एक कमरे में चार लोग शराब पी रहे हैं. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखते ही सभी आरोपित भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने चारों को दबोच लिया. तीन बैंक कर्मियों की पहचान कांटी थाने के कांटी कसवा निवासी आनंद प्रकाश, पारू थाने के कमलपुरा निवासी अमित कुमार और सदर थाने के भिखनपुरा निवासी धीरज कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, एक अन्य युवक सदर थाने के कच्ची-पक्की का राजीव कुमार है. तीनों कर्मचारी को-ऑपरेटिव बैंक के कंप्यूटर सेक्शन में कार्यरत हैं. नगर थानाध्यक्ष ने चोरों का ब्रेथ एनेलाइजर से टेस्ट किया, जिसमें सभी पॉजिटिव पाये गये. गिरफ्तार चोरों युवकों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
रविवार की रात थी धीरज के घर में शादी
को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारी धीरज की भांजी की रविवार की रात शादी थी. इसमें शामिल होने के लिए बैंक के अन्य कर्मचारी उनके भिखनपुरा स्थित आवास पर पहुंचे थे. शादी के बाद धीरज के दोस्त उसकी भांजी के साथ उसके ससुराल पूछाड़ी लेकर अखाड़ा घाट स्थित उसके ससुराल गये थे.
शादी में शामिल नहीं होने पर दी थी दावत
पूछताछ में शराब पीते गिरफ्तार सभी युवकों बताया कि धीरज के भांजी के शादी में शामिल नहीं होने पर सदर अस्पताल के फूड सेफ्टी विभाग के एक कर्मचारी ने अस्पताल में पार्टी देने की बात कह बुलाया . जैसे ही वे लोग अस्पताल पहुंचे तो वहां शराब की दो बोतल और चिखना के समान रखे हुए थे. उसके बाद वह शुरू करने की बात बोल कमरे से निकल गया. उसके पांच मिनट बाद ही पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया.
इलाज के दौरान कर्मचारी से हुई थी पहचान
धीरज का कहना है कि वह फूड सेफ्टी विभाग के कर्मचारी को यादा दिन से नहीं जानता है. दो माह पूर्व उसके बैंक के एक कर्मचारी सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करवाया गया था. उस समय कर्मचारी ने उनकी मदद की थी. उसके बाद से उनसे जान-पहचान हुई थी. धीरे-धीरे फेसबुक व ह्वाट्सअप पर भी बात होने लगी. उसको अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए बुलाया था. शादी में वह शामिल नहीं हो सका. इसी बात को लेकर वह बोला कि हम शादी में नहीं शामिल हो पाये इसको हम अपनी गलती मानते है आप सदर अस्पताल आइये, हम पार्टी देंगे. जैसे ही वहां पहुंचा तो यह घटना घटी.
बयान :::
अस्पताल परिसर स्थित एक कमरे से चार लोगों को शराब पीते पकड़ा गया है. वहां से एक खाली व दूसरी पैक शराब की बोतल भी बरामद किया गया है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहीं है. उनके बयान में फूड सेफ्टी विभाग के एक कर्मचारी पर अस्पताल में बुलाकर शराब की पार्टी देने का अारोप लगाया जा रहा है. उनके बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
केपी सिंह, नगर थानाध्यक्ष
कच्ची-पक्की के टेंट कारोबारी को भी पकड़ा
फूड सेफ्टी विभाग के एक कर्मचारी ने दी थी दावत
पुलिस चोरों को हिरासत में
लेकर कर रही पूछताछ
कर्मचारी फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी